लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती का 64वां जन्मदिन 15 जनवरी को मनाया गया. प्रदेश के विभिन्न जिलों कानपुर देहात, हमीरपुर, जालौन, मिर्जापुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन कई कार्यक्रम आयोजित किए.
कानपुर देहात में बसपा सुप्रीमो का मनाया गया जन्मदिन
कानपुर देहात में मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन. यूपी के जनपद कानपुर देहात के यूको पार्क में बुधवार सुबह से लेकर शाम तक बहुजन समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया. कार्यकर्ताओं ने 40 किलो का केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया और यह कामना कि 2022 में मायावती फिर से मुख्यमंत्री बनें. कानपुर देहात के यूको पार्क में बुधवार सुबह से ही बीएसपी के कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए थे. देखते ही देखते ये भीड़ हजारों में तब्दील हो गई और बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन गाजे-बाजे के साथ काफी धूमधाम से मनाया.
हमीरपुर में बसपा कार्यकर्ताओं ने काटा केक
हमीरपुर में मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन. जिले में बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख मायावती का 64वां जन्मदिन धूमधाम से केक काटकर मनाया. जिला मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में भारी संख्या में पहुंचे बसपा कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन के मौके पर बसपा प्रमुख मायावती के दीर्घायु होने की कामना की. इस अवसर पर बसपा के जोन इंचार्ज लल्लू निषाद ने आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े विद्यार्थियों को संगठन की ओर से आर्थिक मदद भी दी.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बसपा के जोन इंचार्ज लल्लू निषाद ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में देश भर में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो ने बहुजन समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए अथक प्रयास किए हैं, जिसके लिए बहुजन समाज के लोग उनके आभारी हैं.
जालौन में शान से मनाया गया बहन जी का जन्मदिन
जालौन में मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन. उत्तर प्रदेश की चार बार की मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती का 64वां जन्मदिन ईशा बैंक्वेट पैलेस में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने बहन जी के 64वें जन्मदिवस पर 64 पोंड का केक बनवाया, जिसे बुंदेलखंड कोऑर्डिनेटर नौशाद अली ने कार्यकर्तायों के समक्ष काटा. इसके साथ नौशाद अली ने कहा प्रदेश में जब पूर्व मुख्यमंत्री बहन जी सरकार थी, उस समय समस्त प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत थी, जनता खुशहाल थी. लेकिन जब से सपा, भाजापा की सरकार बनी है, तब से अपराध बढ़ गया है. हर व्यक्ति परेशान है.
बुंदेलखंड जोनल कोऑर्डिनेटर नौशाद अली बहन जी के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा यह जन्म दिवस जनकल्याण दिवस के रुप में हम सभी को मनाना है. हमारे गरीब और मजलुमों भाइयों-बहनों की मदद करनी है और उसके लिए बहुजन समाज पार्टी का हर कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहे.
मिर्जापुर में बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर केक लिए मची अफरा-तफरी
मिर्जापुर में मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन. प्रदेश भर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन कार्यकर्ता धूमधाम से मनाया गया. मिर्जापुर में भी बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 64वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में भरुहना स्थित घनश्याम वाटिका में केक काटकर मनाया गया. मुख्य अतिथि सेक्टर प्रभारी इलाहाबाद मिर्जापुर मंडल के अशोक कुमार गौतम ने केक काटा. अशोक कुमार गौतम जैसे ही केक काटकर मंच से हटे तो बसपा के कार्यकर्ता केक के लिए टूट पड़े. केक को लेने के लिए होड़ मच गई. कार्यकर्ता अपने हाथों से केक को लूट कर ले गए .
मंच से संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक कुमार गौतम ने कहा कि कांशीराम ने हमे एक मार्ग दिया है. जिस पर चलकर ही हमारा समाज आगे बढ़ सकता है. बाबा साहेब आंबेडकर के बनाए हुए संविधान का पूरा लाभ तभी मिलेगा, जब देश और प्रदेश की सत्ता पर बहुजन समाजवादी पार्टी का कब्जा होगा.