ETV Bharat / state

भाजपा को नहीं किसानों के दर्द का एहसास: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों के दुख-दर्द का एहसास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता में उद्योगपति और बड़े पूंजीघराने वाले हैं.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 7:32 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के दुख-दर्द का एहसास अभी भी नहीं कर रही है. उसे झूठे भुलावों में फंसाए रखना चाहती है. किसानों की राय के बिना थोपे गए कृषि कानूनों पर अभी भी भाजपा सरकार हठधर्मी दिखा रही है.

'भाजपा की प्राथमिकता में उद्योगपति और बड़े पूंजीघराने वाले'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता में किसान और खेती नहीं, उद्योगपति और बड़े पूंजीघराने रहे हैं. किसानों को बदनाम करने के प्रपंचों से किसान इसीलिए बहुत आहत हैं. भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी, श्रम कानून और कृषि कानून लाकर खरबपतियों को ही फायदा पहुंचाने वाले नियम बनाए हैं. आम जनता को तो भाजपा ने बस सताया ही है. वैसे भी किसान भाजपा सरकार के कार्यकाल में चौतरफा मार का शिकार है.

'मक्का किसानों पर महंगाई की मार'

खेतों में बुवाई कर रहे मक्का किसानों पर महंगाई की मार है. मक्का बीज के दाम 470 रुपये तक बढ़ गए हैं. इससे मक्का की बुवाई का रकबा घट सकता है. किसान की मक्का तो सस्ती है, पर बीज महंगा है. अब उसके नुकसान को देखते हुए बीज पर सब्सिड़ी दी जानी चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार मुंह पर पट्टी बांधे है. उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का अभी भी लगभग 10 हजार करोड़ रुपये बकाया है. मिल मालिक न तो सरकार के दबाव में हैं और न ही किसानों का बकाया भुगतान करने के मूड में.

पढ़ें: यूपी में शिक्षा मित्रों को एक साथ दो महीने का मिलेगा बकाया मानदेय


'किसानों को दिखा रहे मुख्यमंत्री गेहूं खरीद का सपना'

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अब मुख्यमंत्री गेहूं खरीद ई-पॉप (इलेक्ट्रानिक प्वांइट ऑफ परचेज) मशीनों से कराने का किसानों को सपना दिखा रहे हैं. उन्होंने उपज का भुगतान 72 घंटे के भीतर करने को भी कहा है. बेहतर होता मुख्यमंत्री एक बार इस बात की भी समीक्षा कर लेते कि चीनी मिल मालिकों पर अभी तक गन्ना किसानों का कितना भुगतान बकाया है. धान क्रय केन्द्रों पर कितने किसानों को एमएसपी का भुगतान नहीं हुआ. मुख्यमंत्री जी बताए कि किसानों का बकाया किस तारीख में होगा. अब गेहूं खरीद में जो मशीन लगेगी उसके प्रयोग का प्रशिक्षण कौन देगा? अब तक इसकी क्या व्यवस्था हुई है.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के दुख-दर्द का एहसास अभी भी नहीं कर रही है. उसे झूठे भुलावों में फंसाए रखना चाहती है. किसानों की राय के बिना थोपे गए कृषि कानूनों पर अभी भी भाजपा सरकार हठधर्मी दिखा रही है.

'भाजपा की प्राथमिकता में उद्योगपति और बड़े पूंजीघराने वाले'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता में किसान और खेती नहीं, उद्योगपति और बड़े पूंजीघराने रहे हैं. किसानों को बदनाम करने के प्रपंचों से किसान इसीलिए बहुत आहत हैं. भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी, श्रम कानून और कृषि कानून लाकर खरबपतियों को ही फायदा पहुंचाने वाले नियम बनाए हैं. आम जनता को तो भाजपा ने बस सताया ही है. वैसे भी किसान भाजपा सरकार के कार्यकाल में चौतरफा मार का शिकार है.

'मक्का किसानों पर महंगाई की मार'

खेतों में बुवाई कर रहे मक्का किसानों पर महंगाई की मार है. मक्का बीज के दाम 470 रुपये तक बढ़ गए हैं. इससे मक्का की बुवाई का रकबा घट सकता है. किसान की मक्का तो सस्ती है, पर बीज महंगा है. अब उसके नुकसान को देखते हुए बीज पर सब्सिड़ी दी जानी चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार मुंह पर पट्टी बांधे है. उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का अभी भी लगभग 10 हजार करोड़ रुपये बकाया है. मिल मालिक न तो सरकार के दबाव में हैं और न ही किसानों का बकाया भुगतान करने के मूड में.

पढ़ें: यूपी में शिक्षा मित्रों को एक साथ दो महीने का मिलेगा बकाया मानदेय


'किसानों को दिखा रहे मुख्यमंत्री गेहूं खरीद का सपना'

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अब मुख्यमंत्री गेहूं खरीद ई-पॉप (इलेक्ट्रानिक प्वांइट ऑफ परचेज) मशीनों से कराने का किसानों को सपना दिखा रहे हैं. उन्होंने उपज का भुगतान 72 घंटे के भीतर करने को भी कहा है. बेहतर होता मुख्यमंत्री एक बार इस बात की भी समीक्षा कर लेते कि चीनी मिल मालिकों पर अभी तक गन्ना किसानों का कितना भुगतान बकाया है. धान क्रय केन्द्रों पर कितने किसानों को एमएसपी का भुगतान नहीं हुआ. मुख्यमंत्री जी बताए कि किसानों का बकाया किस तारीख में होगा. अब गेहूं खरीद में जो मशीन लगेगी उसके प्रयोग का प्रशिक्षण कौन देगा? अब तक इसकी क्या व्यवस्था हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.