लखनऊ: सरोजिनी नायडू की जयंती एवं राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यालयों में महिलाओं की सुरक्षा, मान सम्मान, बेरोजगारी, शैक्षिक क्षेत्र की समस्याओं एवं अन्य मुद्दों पर 'समाजवादी महिला घेरा' कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम में शिरकत की और महिलाओं से संबंधित मसलों पर चर्चा की. साथ ही समाजवादी पार्टी की सरकार के समय महिला कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता सेनानी, प्रथम महिला राज्यपाल एवं कवियित्री सरोजिनी नायडू द्वारा देश के लिए की गई सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. अखिलेश यादव ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा संघर्षशील रही है. समाजवादी पार्टी महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है. अखिलेश यादव ने कहा कि देश में कृषि की दुर्दशा है. भाजपा सरकार ने किसानों के साथ छल किया है. न तो किसानों की आय दोगुनी हुई और न ही उन्हें फसल की लागत का ड्योढ़ा दाम मिला है. आज किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. जनसामान्य को भी भाजपा ने धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है.
जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर निवासी किशन यादव उर्फ पुजारी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार दुःखी एवं पीड़ित परिवार से मिलने एवं घटना की जांच हेतु नेता विरोधी दल विधानसभा रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. कमेटी 14 फरवरी को जनपद पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी.
पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही सपा
समाजवादी पार्टी के नेता पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदगी को दर्ज कराने के लिए लगातार राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं. कोलकाता, हावड़ा और रामपुरहाट के बाद मुर्शीदाबाद में भी सपा का कार्यक्रम हुआ. मुर्शीदाबाद में समाजवादी पार्टी की महिला शाखा की एक बैठक हुई. बैठक में सपा के केंद्रीय व प्रदेश के नेताओं ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के हित में जी-जान से जुटने की बात कही.