लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 22 फरवरी को पेश होने वाले बजट में राज्य सरकार की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में क्या कुछ बड़े प्रावधान हो सकते हैं? कैसे सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में धनराशि आवंटित करके विकास को रफ्तार देगी? यूपी बजट को लेकर ईटीवी भारत से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और आर्थिक विशेषज्ञ आलोक रंजन ने खास बातचीत की.
इस दौरान आलोक रंजन ने कहा कि सरकार का पूरा जोर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देना है और इसके माध्यम से ही सरकार विकास की रफ्तार को तेज कर सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संकट के बाद सरकार का बड़ा फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र पर ही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार अपने पिछले बजट की तुलना में इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में और अधिक धनराशि का प्रावधान करेगी.
![पूर्व मुख्य सचिव और आर्थिक विशेषज्ञ आलोक रंजन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-06-budget-alok-ranjan-pkg-7200991_18022021231744_1802f_1613670464_241.jpg)
पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का बड़ा जाल बिछाया जा रहा है. देश भर में सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे इस समय उत्तर प्रदेश में बन रहे हैं. ऐसे में एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के लिए और बड़ी धनराशि सरकार अपनी इस बजट में करेगी. इसके साथ ही अन्य तमाम क्षेत्रों में भी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से ही काम करेगी.