लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र सिंह त्यागी जेल से छूटने के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में है. त्यागी जेल से बाहर आने के बाद जब अपने घर पहुंचे तो उनका घर भी उनसे छीन गया. इसका विरोध जताते हुए वसीम रिजवी उर्फ त्यागी ने हनुमान मंदिर पर बने फुटपाथ पर रात गुजारने का फैसला किया है.
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते कभी अर्श पर रहने वाले वसीम रिजवी अब जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी बनने के बाद से विवादों में है. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की जेल से निकलने के बाद भी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. त्यागी अपने कुछ समर्थकों के साथ लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर सेतु के निकट सड़क पर लेटे हुए हैं.
पढ़ेंः Rajya Sabha elections 2022: बीजेपी ने जारी की लिस्ट, यूपी से छह उम्मीदवार
ईटीवी भारत से बात करते हुए त्यागी ने कहा कि उनका परिवार शिया वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर शिया यतीम खाने में रहा करता था लेकिन हिन्दू धर्म अपनाने के बाद उनके परिवार को शिया वक्फ बोर्ड की संपत्ति से बेदखल कर दिया गया. त्यागी की मांग है कि उनकी पत्नी और बच्चों को वह घर वापस दिलाया जाए. नाराज त्यागी घर वापस नहीं मिलने तक खुले आसमान के नीचे फर्श पर ही रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप