लखनऊ: विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने तमाम नेताओं का झुकाव साफ साफ नजर आ रहा है. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे आरएस कुशवाहा ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की है.
सूत्रों का कहना है कि बसपा (Bahujan samaj party) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा जल्द ही समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. बहुजन समाज पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके आरएस कुशवाहा कुछ दिन से बसपा से दूर हैं, कुछ समय पहले बसपा उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद आज अखिलेश यादव से यह एक और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुलाकात हुई है. आरएस कुशवाहा मूल रूप से बांदा के रहने वाले हैं और वह बसपा से विधान परिषद के सदस्य भी हुए थे. आरएस कुशवाहा ने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन में कई महत्वपूर्ण दायित्व निभाए हैं.
इसके पहले कुशीनगर के बसपा नेता हरिशंकर राजभर और राजेंद्र उर्फ मुन्ना यादव भी बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए थे.इतना ही नहीं कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के दो दिग्गज नेताओं ने मुलाकात की थी. जिसके बाद ये दोनों सपा में शामिल भी हो गए थे. जिसके बाद आरएस कुशवाहा की इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव से मिले बसपा के दो निष्कासित दिग्गज नेता, जल्द होंगे सपा में शामिल