ETV Bharat / state

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेश दौरे पर जाएंगे सीएम योगी सहित मंत्री, निवेशकों को करेंगे आमंत्रित - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सीएम योगी सहित मंत्री और अधिकारी विदेश दौरे पर जाएंगे. इसके लिए तारीखें तय कर दी गई हैं. विदेश जाकर ये लोग निवेशकों को आमंत्रित करेंगे.

विदेशी दौरा
विदेशी दौरा
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Dec 4, 2022, 5:30 PM IST

लखनऊ: फरवरी महीने में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सरकार के अन्य मंत्रियों और अफसरों की टीम विदेश दौरे पर जाएगी. विदेश दौरे पर जाने वाले मंत्रियों, अधिकारियों की तारीखों को तय किया गया है. शासन से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. 16 जनवरी को दावोस में वर्ल्ड इकोनामिक फोरम का आयोजन किया गया है.

यूपी सरकार दावोस में अपनी पवेलियन लगाएगी. इसके माध्यम से निवेशकों को मिलने वाली सहूलियत सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए होने वाली ब्रांडिंग को लेकर टीम तय की गई है. 13 मंत्री और 33 आईएएस विदेश में रोड शो करते हुए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे. पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह 9 से 15 दिसंबर तक अमेरिका जाएंगे. इसी तरह प्रमुख सचिव नगर विकास के स्थान पर एसीएस नवनीत सहगल विदेश जाएंगे. एसीएस नवनीत सहगल 9 से 14 दिसंबर तक जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन जाएंगे. इसके अलावा सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी 13 दिसंबर को न्यूयॉर्क जाएंगे. राज्य सरकार के सलाहकार केवी राजू 11 दिसंबर को यूएई जाएंगे.

9 से 19 दिसंबर के बीच यूपी की टीमों का विदेश दौरा तय किया गया है. 12 और 13 दिसंबर को एमएसएमई मंत्री राकेश सचान यूएई जाएंगे. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, सिंचाई और मुख्यमंत्री ओएसडी श्रवण बघेल भी जाएंगे. 16 से 19 दिसंबर तक नीदरलैंड और फ्रांस दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जाएंगे. उनके साथ आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी रहेंगे. प्रमुख सचिव आवास एवं प्रमुख सचिव परिवहन भी साथ जाएंगे.

यह भी पढ़ें: आजम खान बोले, योगीजी मेरे पूरे परिवार को विधानसभा के सामने गोली मरवा दें

इसी तरह अन्य टीम में 9 से 14 दिसंबर तक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मैक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना जाएंगे. इसके साथ ही औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जर्मनी और बेल्जियम जाएंगे. इसी तरह 9 से 14 दिसंबर तक विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना टोरंटो, मॉन्ट्रियल और लॉस एंजिल्स जाएंगे. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल और मुख्य सचिव भी साथ रहेंगे. मुख्यमंत्री के ओएसडी संजीव सिंह और विशेष सचिव सुरेंद्र अग्निहोत्री भी साथ में जाएंगे. इसी तरह वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी विदेश दौरे पर जाएंगे. प्रौद्योगिकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मत्स्य मंत्री संजय निषाद और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के भी दौरे तय किए गए हैं.

लखनऊ: फरवरी महीने में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सरकार के अन्य मंत्रियों और अफसरों की टीम विदेश दौरे पर जाएगी. विदेश दौरे पर जाने वाले मंत्रियों, अधिकारियों की तारीखों को तय किया गया है. शासन से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. 16 जनवरी को दावोस में वर्ल्ड इकोनामिक फोरम का आयोजन किया गया है.

यूपी सरकार दावोस में अपनी पवेलियन लगाएगी. इसके माध्यम से निवेशकों को मिलने वाली सहूलियत सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए होने वाली ब्रांडिंग को लेकर टीम तय की गई है. 13 मंत्री और 33 आईएएस विदेश में रोड शो करते हुए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे. पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह 9 से 15 दिसंबर तक अमेरिका जाएंगे. इसी तरह प्रमुख सचिव नगर विकास के स्थान पर एसीएस नवनीत सहगल विदेश जाएंगे. एसीएस नवनीत सहगल 9 से 14 दिसंबर तक जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन जाएंगे. इसके अलावा सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी 13 दिसंबर को न्यूयॉर्क जाएंगे. राज्य सरकार के सलाहकार केवी राजू 11 दिसंबर को यूएई जाएंगे.

9 से 19 दिसंबर के बीच यूपी की टीमों का विदेश दौरा तय किया गया है. 12 और 13 दिसंबर को एमएसएमई मंत्री राकेश सचान यूएई जाएंगे. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, सिंचाई और मुख्यमंत्री ओएसडी श्रवण बघेल भी जाएंगे. 16 से 19 दिसंबर तक नीदरलैंड और फ्रांस दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जाएंगे. उनके साथ आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी रहेंगे. प्रमुख सचिव आवास एवं प्रमुख सचिव परिवहन भी साथ जाएंगे.

यह भी पढ़ें: आजम खान बोले, योगीजी मेरे पूरे परिवार को विधानसभा के सामने गोली मरवा दें

इसी तरह अन्य टीम में 9 से 14 दिसंबर तक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मैक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना जाएंगे. इसके साथ ही औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जर्मनी और बेल्जियम जाएंगे. इसी तरह 9 से 14 दिसंबर तक विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना टोरंटो, मॉन्ट्रियल और लॉस एंजिल्स जाएंगे. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल और मुख्य सचिव भी साथ रहेंगे. मुख्यमंत्री के ओएसडी संजीव सिंह और विशेष सचिव सुरेंद्र अग्निहोत्री भी साथ में जाएंगे. इसी तरह वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी विदेश दौरे पर जाएंगे. प्रौद्योगिकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मत्स्य मंत्री संजय निषाद और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के भी दौरे तय किए गए हैं.

Last Updated : Dec 4, 2022, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.