ETV Bharat / state

विदेशी निवेश के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा उत्तर प्रदेश - ग्लोबल इंवेस्टर समिट 23

उत्तर प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा देशों ने 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश (Foreign Investment In Uttar Pradesh) किया है. साल 2023 के इंवेस्टर समिट में विदेशी निवेश और बढ़ने की संभावना है. इसके लेकर यूपी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Etv Bharat
सीएम योगी
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 12:30 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विदेशी निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा देशों ने 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश (Foreign Investment In Uttar Pradesh) किया है. इससे अगले साल जनवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट-23 (जीआईएस) से प्रदेश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और बढ़ने की संभावना है. इसके लिए सरकार की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है. इससे प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य भी पूरा होने की उम्मीद है. सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक माहौल बनाने के लिए पूरी कोशिश की है. अवस्थापना और औद्योगिक विकास विभाग ने विदेशी निवेश को लेकर डेडिकेटेड हेल्प डेस्क बनाई है. पिछले पांच वर्षों में 12 देशों से 26,371 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और 39 परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है. इससे 38 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा. प्रमुख निवेशक देशों में सिंगापुर, यूएस, जापान, यूके, कनाडा, जर्मनी, दक्षिण कोरिया की कंपनियां हैं. यह जानकारी अवस्थापना और औद्योगिक विभाग के आयुक्त अरविंद कुमार ने दी है.


पिछले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश औद्योगिक राज्य प्राधिकरण (यूपीसीडा) को 7 देशों से 3200 करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिला है. इसमें यूनाइटेड किंगडम की तीन कंपनियों ने 1237 करोड़, यूएसए की दो कंपनियों से 1237 करोड़, फ्रांस से 307 करोड़, इटली से 250 करोड़, कनाडा से सवा सौ करोड़, जर्मनी की दो कंपनियों ने 60 करोड़, साइप्रस से 10 करोड़ रुपये का निवेश है. इससे 8650 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा.

आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स विभाग की उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति 2020 के तहत जापान, कोरिया, फ्रांस, कनाडा, ताईवान, बेल्जियम, फिनलैंड, यूएसए और स्विडेन की कंपनियों ने निवेश किया है. इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग का हब है. ग्रेटर नोएडा में 100 एकड़ में टेग्ना इलेक्ट्रानिक्स क्लस्टर बन रहा है. इसके अलावा लीथियम आयन बैटरी उत्कृष्टता केंद्र परिचालित है. अगले पांच वर्ष में विभाग की ओर से यमुना प्राधिकरण (इलेक्ट्रानिक सिटी), बुंदेलखंड (डिफेंस इलेक्ट्रानिक्स क्लस्टर्स), लखनऊ-उन्नाव में (चिकित्सा इलेक्ट्रानिक्स क्लस्टर) की स्थापना करेगा. उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति 2017 के तहत विदेशी निवेशकों से 20,490 करोड़ रुपये का निवेश मिला है, जबकि उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति 2020 के तहत विदेशी निवेशकों ने 300 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव दिया है.

यह भी पढ़ें- जानिए प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार

अवस्थापना और औद्योगिक विभाग के आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि सीएम योगी के प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के संकल्प को पूरा करने में जीआईएस-23 बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है. विदेशों में ब्रांड यूपी की खूबियों और खासियत से निवेशकों को रूबरू कराया जाएगा. विदेशी निवेश को देखते हुए नीतियों को अपग्रेड किया जा रहा है. रोड शो के दौरान विदेशों में सरकार की नीतियों और प्रदेश के बदले हुए माहौल के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. प्रयास किया जाएगा कि अधिक से अधिक विदेशी निवेश प्रदेश में लाया जाए.

जीआईएस-23 प्रदेश में विदेश से सर्वाधिक निवेश लाएगा. इसके लिए रणनीति बनाकर कार्य योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. इसे लेकर 93 दूतावासों, विदेशी औद्योगिक संगठनों, विदेश मंत्रालय और इंवेस्ट इंडिया को पत्र लिखा गया है. इसमें निवेश और उद्योगों से संबंधित कई जानकारियां मांगी गई हैं. साथ ही विदेशों में ऐसे सेक्टर्स को भी चिह्नित किया जा रहा है, जिनमें प्रदेश में निवेश की संभावनाएं ज्यादा हैं. इसके अलावा जीआईएस-23 को लेकर सहयोग भी मांगा गया है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में सीएम योगी ने नमामि गंगे की टीम को सराहा,कहा- गंगा सेवा का कार्य अनुकरणीय

सीएम योगी जीआईएस-23 को लेकर काफी गंभीर हैं और वह समय-समय पर तैयारियों की खुद समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. जीआईएस-23 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए कई बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है. विभागों की ओर से विदेशी निवेशकों को ध्यान में रखकर दो दर्जन से ज्यादा नीतियों को अपग्रेड किया जा रहा है. साथ ही कई नई नीतियां भी लाई जा रही हैं. इन नीतियों पर सीएम योगी विदेशों में होने वाले रोड शो से पहले कैबिनेट में अंतिम मुहर लगाएंगे.

विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न नीतियों को अपग्रेड किया जा रहा है. साथ ही कुछ नई नीतियां भी लाई जा रही हैं. इसमें खाद्य प्रसंस्करण नीति, डिफेंस और एयरो स्पेश विनिर्माण नीति, इलेक्ट्रानिक्स नीति, एमएसएमई नीति, औषधि निर्माण नीति, फार्मा नीति, वस्त्रोद्योग नीति, वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स नीति, नागरिक उड्डयन नीति, सूचना प्रोद्योगिकी नीति, दुग्ध नीति, ईवी नीति, सौर ऊर्जा नीति, पर्यटन नीति, निजी औद्योगिक पार्क नीति, बायो फ्यूल नीति, डाटा सेंटर नीति, स्टार्टअप नीति, इंटीग्रेटेड टाउपशिप पॉलिस, वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स नीति और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति 2020 शामिल है. इसके अलावा साइबर सुरक्षा नीति, उत्तर प्रदेश आईटी नीति, एनिमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी), एमआरओ नीति आदि नई नीतियां भी बनाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्य की हंसी पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, पूछा- क्या गम है जिसको छिपा रहे हो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विदेशी निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा देशों ने 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश (Foreign Investment In Uttar Pradesh) किया है. इससे अगले साल जनवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट-23 (जीआईएस) से प्रदेश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और बढ़ने की संभावना है. इसके लिए सरकार की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है. इससे प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य भी पूरा होने की उम्मीद है. सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक माहौल बनाने के लिए पूरी कोशिश की है. अवस्थापना और औद्योगिक विकास विभाग ने विदेशी निवेश को लेकर डेडिकेटेड हेल्प डेस्क बनाई है. पिछले पांच वर्षों में 12 देशों से 26,371 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और 39 परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है. इससे 38 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा. प्रमुख निवेशक देशों में सिंगापुर, यूएस, जापान, यूके, कनाडा, जर्मनी, दक्षिण कोरिया की कंपनियां हैं. यह जानकारी अवस्थापना और औद्योगिक विभाग के आयुक्त अरविंद कुमार ने दी है.


पिछले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश औद्योगिक राज्य प्राधिकरण (यूपीसीडा) को 7 देशों से 3200 करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिला है. इसमें यूनाइटेड किंगडम की तीन कंपनियों ने 1237 करोड़, यूएसए की दो कंपनियों से 1237 करोड़, फ्रांस से 307 करोड़, इटली से 250 करोड़, कनाडा से सवा सौ करोड़, जर्मनी की दो कंपनियों ने 60 करोड़, साइप्रस से 10 करोड़ रुपये का निवेश है. इससे 8650 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा.

आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स विभाग की उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति 2020 के तहत जापान, कोरिया, फ्रांस, कनाडा, ताईवान, बेल्जियम, फिनलैंड, यूएसए और स्विडेन की कंपनियों ने निवेश किया है. इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग का हब है. ग्रेटर नोएडा में 100 एकड़ में टेग्ना इलेक्ट्रानिक्स क्लस्टर बन रहा है. इसके अलावा लीथियम आयन बैटरी उत्कृष्टता केंद्र परिचालित है. अगले पांच वर्ष में विभाग की ओर से यमुना प्राधिकरण (इलेक्ट्रानिक सिटी), बुंदेलखंड (डिफेंस इलेक्ट्रानिक्स क्लस्टर्स), लखनऊ-उन्नाव में (चिकित्सा इलेक्ट्रानिक्स क्लस्टर) की स्थापना करेगा. उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति 2017 के तहत विदेशी निवेशकों से 20,490 करोड़ रुपये का निवेश मिला है, जबकि उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति 2020 के तहत विदेशी निवेशकों ने 300 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव दिया है.

यह भी पढ़ें- जानिए प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार

अवस्थापना और औद्योगिक विभाग के आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि सीएम योगी के प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के संकल्प को पूरा करने में जीआईएस-23 बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है. विदेशों में ब्रांड यूपी की खूबियों और खासियत से निवेशकों को रूबरू कराया जाएगा. विदेशी निवेश को देखते हुए नीतियों को अपग्रेड किया जा रहा है. रोड शो के दौरान विदेशों में सरकार की नीतियों और प्रदेश के बदले हुए माहौल के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. प्रयास किया जाएगा कि अधिक से अधिक विदेशी निवेश प्रदेश में लाया जाए.

जीआईएस-23 प्रदेश में विदेश से सर्वाधिक निवेश लाएगा. इसके लिए रणनीति बनाकर कार्य योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. इसे लेकर 93 दूतावासों, विदेशी औद्योगिक संगठनों, विदेश मंत्रालय और इंवेस्ट इंडिया को पत्र लिखा गया है. इसमें निवेश और उद्योगों से संबंधित कई जानकारियां मांगी गई हैं. साथ ही विदेशों में ऐसे सेक्टर्स को भी चिह्नित किया जा रहा है, जिनमें प्रदेश में निवेश की संभावनाएं ज्यादा हैं. इसके अलावा जीआईएस-23 को लेकर सहयोग भी मांगा गया है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में सीएम योगी ने नमामि गंगे की टीम को सराहा,कहा- गंगा सेवा का कार्य अनुकरणीय

सीएम योगी जीआईएस-23 को लेकर काफी गंभीर हैं और वह समय-समय पर तैयारियों की खुद समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. जीआईएस-23 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए कई बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है. विभागों की ओर से विदेशी निवेशकों को ध्यान में रखकर दो दर्जन से ज्यादा नीतियों को अपग्रेड किया जा रहा है. साथ ही कई नई नीतियां भी लाई जा रही हैं. इन नीतियों पर सीएम योगी विदेशों में होने वाले रोड शो से पहले कैबिनेट में अंतिम मुहर लगाएंगे.

विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न नीतियों को अपग्रेड किया जा रहा है. साथ ही कुछ नई नीतियां भी लाई जा रही हैं. इसमें खाद्य प्रसंस्करण नीति, डिफेंस और एयरो स्पेश विनिर्माण नीति, इलेक्ट्रानिक्स नीति, एमएसएमई नीति, औषधि निर्माण नीति, फार्मा नीति, वस्त्रोद्योग नीति, वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स नीति, नागरिक उड्डयन नीति, सूचना प्रोद्योगिकी नीति, दुग्ध नीति, ईवी नीति, सौर ऊर्जा नीति, पर्यटन नीति, निजी औद्योगिक पार्क नीति, बायो फ्यूल नीति, डाटा सेंटर नीति, स्टार्टअप नीति, इंटीग्रेटेड टाउपशिप पॉलिस, वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स नीति और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति 2020 शामिल है. इसके अलावा साइबर सुरक्षा नीति, उत्तर प्रदेश आईटी नीति, एनिमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी), एमआरओ नीति आदि नई नीतियां भी बनाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्य की हंसी पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, पूछा- क्या गम है जिसको छिपा रहे हो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.