लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव (municipal elections) में शानदार जीत दर्ज करना चाहती है. जिससे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर एक बड़ा संदेश दिया जा सके. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इस योजना के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ राज्य सरकार के मंत्रियों की भी जिलों में जिम्मेदारी दी गई है.
भारतीय जनता पार्टी के स्तर पर प्रदेश के सभी नगर निकायों में सरकार के मंत्रियों पार्टी पदाधिकारियों वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार के मंत्रियों को भी नगर निगम वाले क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है और उनसे लगातार यह फीडबैक (Feedback) लिया जा रहा है. पार्टी की तरफ से जो उम्मीदवार (Candidate) घोषित किए जाने हैं. ऐसे में दावेदारों की क्षेत्र में पकड़, पहुंच. छवि आदि समीकरणों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी नेतृत्व मंथन में जुटा है. इसके अलावा नगर निकाय में बीजेपी सरकार (BJP government) के दौरान किए गए विकास के कार्यों के बाबत लोगों से भी फीडबैक लिया जा रहा है. नगर निकायों में बकाया काम कराने को लेकर प्रमुख वादे और घोषणा पत्र में शामिल करने को लेकर भी मंथन किया जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (Bharatiya Janata Party spokesperson Rakesh Tripathi) कहते हैं कि नगर निकायों में भारतीय जनता पार्टी की तैयारी पहले से बेहतर है. नगर निकायों में अच्छे काम के दम पर भाजपा चुनाव जीतती रही है. इस बार राज्य सरकार के मंत्रियों को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. यह लोग क्षेत्र में जा रहे हैं और काम कर रहे हैं. जिससे नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को और तेज करते हुए बेहतर ढंग से चुनाव संचालन कराया जा सकेगा. भारतीय जनता पार्टी सभी नगर निकायों में शानदार जीत दर्ज करेगी और इसको लेकर हर स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : सपा की हार पर मायावती ने कसा तंज, कहा- अब मैनपुरी और रामपुर बचाएं अखिलेश