लखनऊः मंगलवार को राजधानी लखनऊ में एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी व तहसीलदार ने सरोजिनी नगर क्षेत्र में भूखे व जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बांटे. खाने के पैकेट बांटते समय एसडीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया.
रोज बांटे जा रहे हजारों खाने के पैकेट
उपजिलाधिकारी ने प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सरोजिनी नगर तहसील के कम्युनिटी किचन के माध्यम से प्रतिदिन 3-4 हजार खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं. सरोजनी नगर तहसील में बाहर से आने वाले भूखे लोगों को एसडीएम, तहसीलदार व लेखपाल अपने हाथों से फूड पैकेट बांटते हैं. उपजिलाधिकारी लगातार अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लॉकडाउन का जायजा लेते रहते हैं. सरोजनी नगर तहसील में प्रतिदिन सुबह-शाम खाने के पैकेट बंटवाए जा रहे हैं. साथ ही ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनका अब तक राशन कार्ड नहीं बना है.
इसे पढ़ें- लॉकडाउन: 3 मई तक BHU की सभी परीक्षाएं स्थगित, आपात सेवाएं रहेंगी चालू