ETV Bharat / state

कोविड प्रोटोकॉलः होटल और ढाबों का लगातार हो रहा निरीक्षण

लखनऊ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए फूड विभाग की टीमें लगातार होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर रही हैं. टीमें संचालकों से प्रोटोकाल का पालन करने के लिए शपथ पत्र भी भरवा रही हैं.

कोविड प्रोटोकॉल.
कोविड प्रोटोकॉल.
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:00 PM IST

लखनऊः प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी के ढाबे, रेस्टोरेंट और होटल की निगरानी के लिए फूड विभाग के निरीक्षक कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए लगे हुए हैं. वहीं, ग्रामीण इलाकों में स्थित ढाबे और रेस्टोरेंट पर भी निगरानी रखी जा रही है. लखनऊ में 1 सप्ताह के भीतर कोविड-19 मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है. ऐसे में रात्रि कर्फ्यू के चलते अब 9:00 बजे के बाद खाद्य पदार्थों की ऑनलाइन डिलीवरी और होम डिलीवरी पर भी रोक लगा दी गई है.

लखनऊ.

निरीक्षण कर रही टीमें
राजधानी लखनऊ में बढ़ते हुए कोविड-19 संक्रमण के चलते अब जिला प्रशासन और खाद्य विभाग पर एक बड़ी जिम्मेदारी है कि लोगों को शुद्ध और संक्रमण से मुक्त खाद्य पदार्थ की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. इसके लिए खाद्य निरीक्षक द्वारा शहरी क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और पब बार की चेकिंग की जा रही है. वहीं, प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. यहां तक कि जहां पर प्रोटोकॉल का पालन होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है, वहां पर कार्रवाई भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया था एंटी रैबीज का टीका, DM ने की कार्रवाई


ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों से भरवाया जा रहा शपथ पत्र
राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ढाबा और रेस्टोरेंट खुले हुए हैं. ऐसे में टीमें बनाकर खाद्य निरीक्षक के माध्यम से चेकिंग कराकर होटल और ढाबा संचालकों से एक शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया जा रहा है. मुख्य खाद्य निरीक्षक डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्य निरीक्षकों की कोई कमी नहीं है. वहीं, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट पर नियमित चेकिंग की जा रही है और उनसे शपथ पत्र भी भरवाए जा रहा है. जो लोग गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

लखनऊः प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी के ढाबे, रेस्टोरेंट और होटल की निगरानी के लिए फूड विभाग के निरीक्षक कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए लगे हुए हैं. वहीं, ग्रामीण इलाकों में स्थित ढाबे और रेस्टोरेंट पर भी निगरानी रखी जा रही है. लखनऊ में 1 सप्ताह के भीतर कोविड-19 मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है. ऐसे में रात्रि कर्फ्यू के चलते अब 9:00 बजे के बाद खाद्य पदार्थों की ऑनलाइन डिलीवरी और होम डिलीवरी पर भी रोक लगा दी गई है.

लखनऊ.

निरीक्षण कर रही टीमें
राजधानी लखनऊ में बढ़ते हुए कोविड-19 संक्रमण के चलते अब जिला प्रशासन और खाद्य विभाग पर एक बड़ी जिम्मेदारी है कि लोगों को शुद्ध और संक्रमण से मुक्त खाद्य पदार्थ की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. इसके लिए खाद्य निरीक्षक द्वारा शहरी क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और पब बार की चेकिंग की जा रही है. वहीं, प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. यहां तक कि जहां पर प्रोटोकॉल का पालन होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है, वहां पर कार्रवाई भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया था एंटी रैबीज का टीका, DM ने की कार्रवाई


ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों से भरवाया जा रहा शपथ पत्र
राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ढाबा और रेस्टोरेंट खुले हुए हैं. ऐसे में टीमें बनाकर खाद्य निरीक्षक के माध्यम से चेकिंग कराकर होटल और ढाबा संचालकों से एक शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया जा रहा है. मुख्य खाद्य निरीक्षक डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्य निरीक्षकों की कोई कमी नहीं है. वहीं, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट पर नियमित चेकिंग की जा रही है और उनसे शपथ पत्र भी भरवाए जा रहा है. जो लोग गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.