लखनऊ: नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन किया गया. जहां गुलदाउदी और कोलियस के फूलों की प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों का तांता लगा है. प्रदर्शनी में तमाम तरह की फूलों की प्रजातियां भी लगाई गई है. कई दर्शकों ने गार्डनिंग में रुचि दिखाई है. तो कई फूलों की अलग-अलग वैरायटियों को देखने के लिए आए. प्रदर्शनी में काफी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया.
राजधानी लखनऊ में फूलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
- गुलदाउदी और कोलियस के फूलों की प्रदर्शनी को देखने के लिए दर्शकों का तांता लगा है.
- प्रदर्शनी में तमाम तरह की फूलों की प्रजातियां लगाई गई है.
- दर्शकों को प्रदर्शनी में घूमने की जगह काफी पसंद आई है.
- प्रदर्शनी में कोलियस के फूलों की नई प्रजाति पुखराज को भी विकसित किया गया है.
पढ़ें- लखनऊः olx पर गाड़ी दिखाकर युवक से की 42 हजार रुपए की ठगी
एनबीआरआई के वैज्ञानिक डॉ. एसके तिवारी ने बताया कि पिछले साल की प्रदर्शनी की अपेक्षा इस साल की प्रदर्शनी काफी अलग है. दर्शकों को प्रदर्शनी में घूमने की जगह काफी पसंद आई है. जिसके लिए हमें कमर्शियल और फूड स्टॉल्स को ग्राउंड से हटाना पड़ा. इसके अलावा हमने कोलियस के फूलों की एक नई प्रजाति 'पुखराज' भी विकसित की है.