लखनऊः राजधानी में बीते गुरुवार की शाम से घना कोहरा शुरू हो गया. वहीं शुक्रवार की सुबह से ही राजधानी लखनऊ में घना कोहरा छाया हुआ है. घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है जिसके कारण यातायात के साधनों पर काफी असर पड़ा है. बताते चलें की लखनऊ में छाए घने कोहरे का असर सड़क मार्ग के साथ-साथ हवाई मार्ग पर भी पड़ा है.
कोहरे से निपटने के लिए राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम व्यवस्था कैट-3 बी का उपयोग किया जा रहा है. इसके बावजूद भी घने कोहरे के कारण विमानों की आवाजाही में असर पड़ा है. कुछ विमान 10 से 15 मिनट लेट तो कुछ विमान आधे घंटे तक लेट चल रहे हैं. विमानों के देरी से उड़ने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. शनिवार को राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कई फ्लाइटों ने देरी से उड़ान भरी.
कोहरे ने थामी विमानों की रफ्तार
राजधानी में घने कोहरे के कारण शनिवार को कई फ्लाइटों ने देरी से उड़ान भरी. इसी क्रम में लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की विमान संख्या AI412, 20 मिनट की देरी से, दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस, 30 मिनट की देरी से, बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट, 30 मिनट की देरी से, विस्तारा की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट 45 मिनट की देरी से, इंडिगो की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट, 45 मिनट की देरी से, व दुबई जाने वाली फ्लाइट, 1 घंटे की देरी से रवाना हुईं. वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस आबू धाबी से लखनऊ आने वाली फ्लाइट लगभग 45 मिनट देर से पहुंची.