लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को इंडिगो की मुंबई से कानपुर आने वाली उड़ान को उतारा गया. काफी देर तक लखनऊ एयरपोर्ट पर रुकने के बावजूद कानपुर में मौसम सही न होने की वजह से यात्रियों को बस से कानपुर भेजा गया. इस दौरान यात्री करीब 3 घंटे एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे. कानपुर एटीसी द्वारा क्लेरेंस न मिल पाने के कारण शाम 7 बजे सभी यात्रियों को बस द्वारा कानपुर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान यात्रियों और एयरलाइंस कर्मचारियों के बीच नोकझोक भी हुई.
मुंबई से कानपुर आने वाली इंडिगो की विमान संख्या 65 384 ने सुबह 11:05 पर कानपुर के लिए उड़ान भरी. मौसम खराब होने के कारण विमान कानपुर पहुंचकर काफी देर तक हवा में चक्कर काटता रहा. विमान को जब कानपुर में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली तो उसे लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. करीब 4 बजे विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. शाम 5:30 बजे तक विमान को कानपुर एयर ट्रेफिक कंट्रोल एटीसी से विमान के लिए क्लीयरेंस नहीं मिली. इस विमान के 170 यात्रियों को विमान में ही बैठा रखे गया. शाम 7 बजे सभी 170 यात्रियों को बसों द्वारा कानपुर भेजा गया.
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी और कुछ जिलों में ज्यादा भारी बारिश हो रही है. कानपुर में भी पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश होने के साथ ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. कुछ इलाकों में बारिश जारी है. इसके कारण मुंबई से आ रहे इंडिगो के विमान को कानपुर एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई. इसके कारण कानपुर जा रहे विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब कानपुर में मौसम ठीक नहीं हुआ तो सभी यात्रियों को बस द्वारा कानपुर भेजा गया.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक, दूसरे के पास से प्रवेश कर रहा शख्स पकड़ा गया