लखनऊः एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशों का पालन करते हुए राजधानी के जानकीपुरम इंस्पेक्टर ने कई जगह छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चोरों के पास से 150 किलोग्राम एलमुनियम और कई अन्य जरूरी सामान बरामद किए गए.
इसे भी पढ़ें- वाराणसीः सारनाथ में लाखों की चोरी मामले में सामने आया सीसीटीवी फुटेज
पांच शातिर चोर गिरफ्तार-
- राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए.
- एसएसपी के निर्देशानुसार जानकीपुरम इंस्पेक्टर ने कई जगह छापेमारी की.
- छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया.
- चोरों के पास से 150 किलोग्राम एलमुनियम और कई अन्य जरूरी सामान बरामद किए गए
- शातिर चोर कई क्षेत्रों में बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके थे.
- पहले भी इन चोरों की शिकायत जानकीपुरम थाने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा दी गई थी.