देवरिया: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन 5 दिवसीय विशेष अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने जा रही है. इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ संभावित मरीजों को चिन्हित किया जाएगा और उन्हें दवा का किट वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही गांवों को भी सैनिटाइज किया जाएगा. इसकी जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी.
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन का कहना था कि उत्तर प्रदेश सरकार के नए नियम आए हैं. जिसमें पांच दिवसीय विशेष अभियान सभी ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा. इस अभियान के जो कार्य हैं उसमें जो कोरोना के संभावित मरीज हैं. उन को चिन्हित किया जाएगा और ऐसे लोग जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी. इसके साथ ही जो संभावित और लक्षण युक्त लोग हैं. उनको दवा का किट वितरण किया जाएगा. गांव में विशेष सैनिटाइजर अभियान चलाना और इस रोग के बारे में और कोविड वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को बताना है. इसके साथ ही प्रत्येक हजार की आबादी वाले ग्रामीणों व कस्बों में डोर टू डोर विजिट करने के लिए टीम बनाई जा रही है. जिसमें आशा आंगनबाड़ी निगरानी समिति के सदस्य जैसे अध्यापक सफाई कर्मी को मिलाकर एक टीम बनाई जा रही है. यह अभियान 5 तारीख से लेकर 9 तारीख तक चलाया जाएगा.
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि 5 दिनों में प्रत्येक टीम को हजार की आबादी कवर करनी है यानी की एक टीम को 200 के आसपास लोगों को कवर करना है. इस अभियान में प्रत्येक 5 टीम पर एक सुपरवाइजर भी लगाया जाएगा और उनका डेली मॉनेटरिंग ब्लॉक लेवल से और जिला लेवल से की जाएगी और राज्य को इसकी सूचना भेजी जाएगी और यह एक महत्वपूर्ण अभियान है जिससे संक्रमण को रोकने में बहुत लाभ मिलेगा.
1800 में मिलेगा रेमडेसिविर का इंजेक्शन
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन को एमआरपी पर ही बेचा जाए. सरकार की तरफ से इंजेक्शन की कीमत 1800 रुपये तय की गई है.जिसकी संख्या अभी सीमित है. देवरिया को अभी भी 80 इंजेक्शन दिया गया है. यह इंजेक्शन मरीजों को अट्ठारह सौ रुपए में दिया जाएगा और इसकी प्राप्ति रसीद भी मरीज को दी जाएगी.
जिले में 137 लोगों की हो चुकी है कोरोना से मौत
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण से 137 लोगों की मौत हुई है.च जिसमें 95 लोगों की मौत पहले स्टेट में हुई थी और 82 लोगों की मौत दूसरे स्टेट में हुई है.
इसे भी पढ़ें- नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश