लखनऊ: फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का एक बार फिर से आगाज होने जा रहा है. इस बार चैंपियनशिप में थोड़ा बदलाव किया गया है. इस साल पहली बार फेडरेशन कप में महिला वर्ग के मुकाबले भी दिखेंगे. यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में 3 व 4 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में पहली बार पुरुष व महिला बॉडी बिल्डर एक छत के नीचे खिताब के लिए जोर आजमाते दिखेंगे. यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद अहमद ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि 10वीं फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के मुकाबले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में होंगे.
फेडरेशन कप के दौरान होंगी ये स्पर्धाएं
फेडरेशन कप के अंतर्गत सीनियर पुरुष बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप, 13वीं सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप, 8वीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिज़िक एवं फिटनेस फिजिक नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इस चैंपियनशिप में 300 फिजिक स्पोर्ट्स एथलीट हिस्सा लेंगे. इस दौरान नाडा की टीम की भी चौकस निगाह यहां होगी.
लखनऊ में 3-4 अप्रैल को होगी चैंपियनशिप
इस दौरान यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के महासचिव विश्वास राव ने बताया कि चैंपियनशिप में पुरुष बॉडी बिल्डिंग के 10 भार वर्ग, महिलाओं की बॉडी बिल्डिंग की एक ओपन श्रेणी, महिलाओं की स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक की दो श्रेणी और महिला फिटनेस फिजिक की एक ओपन श्रेणी के मुकाबले होंगे. यह चैंपियनशिप लखनऊ में पहली बार हो रही है.
वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन (डब्ल्यूबीपीएफ) के महासचिव चेतन पठारे ने उम्मीद जताई कि कोरोना महामारी के इस दौर में होने वाली इस चैंपियनशिप में अधिकतम भागीदारी का भरोसा हैं. यह चैंपियनशिप इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की नवनिर्वाचित कार्यकारी समिति के तहत होने वाली पहली चैंपियनशिप है जिसमें अध्यक्ष अरविंद मधोक, महासचिव हीरल सेठ है.
इस एसोसिएशन से पद्मश्री व अर्जुन अवार्डी प्रेमचंद डोगरा भी जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के रूकने की व्यवस्था थ्री व फोर स्टार होटल में होगी. इस दौरान सभी एथलीटों को खेल किट और प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.