लखनऊ: रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे राजनाथ सिंह का कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह था. चारों तरफ जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे गूंज रहे थे.
राज्यमंत्री स्वाती सिंह ने किया स्वागत
- राजनाथ सिंह वीआईपी गेट से निकलकर पैदल ही कार्यकर्ताओं से मिलते हुए आगे बढ़े.
- सभी कार्यकर्ता राजनाथ सिंह पर फूलों की बारिश कर रहे थे.
- समारोह में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री स्वाती सिंह ने माला पहनाकर राजनाथ सिंह जी का स्वागत किया.