लखनऊः उत्तर प्रदेश की गणतंत्र दिवस झांकी को इस साल फिर प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह झांकी गत 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर निकली थी. चयन समिति के सदस्यों ने गीत और उसकी प्रस्तुति की खुले मन से सराहना की.
उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार कराई गई. इस झांकी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और 'एक जिला एक उत्पाद परियोजना' की उपलब्धियों को दर्शाया गया था. इस मनोरम झांकी का निर्माण विविड इंडिया ने किया था. गीत-संगीत इस झांकी का मजबूत पक्ष था.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: योगी के नामांकन से पहले शाह ने भरी हुंकार, इस बार 300 पार
प्रसिद्ध कवि-गीतकार वीरेन्द्र वत्स की लेखनी से निकले गीत 'काशी का गौरव लौटा जब खुला भव्य गलियारा, विश्वनाथ से मिलकर पुलकित है गंगा की धारा' को संगीत से सजाया है बॉलीवुड संगीतकार राजेश सोनी ने. आवाज मनीष शर्मा की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप