ETV Bharat / state

यूपी में खुला फ्लिपकार्ट का पहला ग्रोसरी स्टोर, जानें क्या होगा फायदा - औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने फ्लिपकार्ट ग्रोसरी स्टोर का ऑनलाइन शुभारम्भ किया. उत्तर प्रदेश में फ्लिपकार्ट का यह पहला ग्रोसरी स्टोर है. इस ग्रॉसरी सेंटर की स्थापना से 500 से अधिक प्रत्यक्ष और बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

यूपी में खुला फ्लिपकार्ट का पहला ग्रोसरी स्टोर
यूपी में खुला फ्लिपकार्ट का पहला ग्रोसरी स्टोर
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:32 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष से फ्लिपकार्ट ग्रोसरी स्टोर का ऑनलाइन शुभारम्भ किया. सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फ्लिपकार्ट का यह पहला स्टोर है. लगभग 50,000 वर्ग फुट में फैले इस स्टोर के माध्यम से लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज के शहरों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी. साथ ही उपभोक्ताओं को किराने के उत्पादों का व्यापक चयन करने का अवसर प्राप्त होगा. इस ग्रोसरी सेंटर की स्थापना से 500 से अधिक प्रत्यक्ष और बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

यूपी में उद्यमियों के लिए सकारात्मक मौहाल
औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के गतिशील औद्योगिक नीति लागू की गई है. प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उद्यमियों के लिए बेहतर और सकारात्मक माहौल तैयार किया गया है. इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश निवेश की दृष्टि से प्रमुख पसंद बन चुका है. उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश देश में 12 पायदान की छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर आ गया है.

फ्लिपकार्ट उपभोक्ताओं को देगी बेहतर सेवाएं
मंत्री महाना ने कहा कि वर्तमान में कोरोना से बचाव के लिए लोग घर से निकलना कम पसंद कर रहे हैं. इस कारण ऑनलाइन गतिविधियों में तेजी आ रही है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि फ्लिपकार्ट उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं सुलभ कराएगी. उन्होंने कहा कि 'एक जिला-एक उत्पाद' कार्यक्रम राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके माध्यम से घरेलू उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई जा रही है. ओडीओपी योजना को अन्य प्रदेश भी अपनाने पर विशेष बल दे रहे हैं.

छोटे उद्योगों को मिलेगा बड़ा सहयोग
मंत्री ने फ्लिपकार्ट को सुझाव दिया कि वे भी ओडीओपी को अपने प्लेटफार्म के माध्यम से प्रमोट करें. इससे छोटे उद्योगों को बड़ा सहयोग प्राप्त होगा और किसानों को भी लाभ मिलेगा. औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन ने कहा कि फ्लिपकार्ट का यह ग्रोसरी सेंटर उत्तर प्रदेश में पहला और देश में छठां है. अभी दिल्ली, मुम्बई सहित बड़े-बड़े शहरों तक ही इसकी सेवाएं थी. उन्होंने कहा लखनऊ में इस सेंटर की स्थापना से आस-पास के नगरवासियों को भी आवश्यक वस्तुओं का बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा. इस अवसर पर फ्लिपकार्ट के चीफ कॉरपोरेट आफिसर रजनीश कुमार, ग्रॉसरी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनीष कुमार सहित उद्योग विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष से फ्लिपकार्ट ग्रोसरी स्टोर का ऑनलाइन शुभारम्भ किया. सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फ्लिपकार्ट का यह पहला स्टोर है. लगभग 50,000 वर्ग फुट में फैले इस स्टोर के माध्यम से लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज के शहरों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी. साथ ही उपभोक्ताओं को किराने के उत्पादों का व्यापक चयन करने का अवसर प्राप्त होगा. इस ग्रोसरी सेंटर की स्थापना से 500 से अधिक प्रत्यक्ष और बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

यूपी में उद्यमियों के लिए सकारात्मक मौहाल
औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के गतिशील औद्योगिक नीति लागू की गई है. प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उद्यमियों के लिए बेहतर और सकारात्मक माहौल तैयार किया गया है. इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश निवेश की दृष्टि से प्रमुख पसंद बन चुका है. उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश देश में 12 पायदान की छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर आ गया है.

फ्लिपकार्ट उपभोक्ताओं को देगी बेहतर सेवाएं
मंत्री महाना ने कहा कि वर्तमान में कोरोना से बचाव के लिए लोग घर से निकलना कम पसंद कर रहे हैं. इस कारण ऑनलाइन गतिविधियों में तेजी आ रही है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि फ्लिपकार्ट उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं सुलभ कराएगी. उन्होंने कहा कि 'एक जिला-एक उत्पाद' कार्यक्रम राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके माध्यम से घरेलू उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई जा रही है. ओडीओपी योजना को अन्य प्रदेश भी अपनाने पर विशेष बल दे रहे हैं.

छोटे उद्योगों को मिलेगा बड़ा सहयोग
मंत्री ने फ्लिपकार्ट को सुझाव दिया कि वे भी ओडीओपी को अपने प्लेटफार्म के माध्यम से प्रमोट करें. इससे छोटे उद्योगों को बड़ा सहयोग प्राप्त होगा और किसानों को भी लाभ मिलेगा. औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन ने कहा कि फ्लिपकार्ट का यह ग्रोसरी सेंटर उत्तर प्रदेश में पहला और देश में छठां है. अभी दिल्ली, मुम्बई सहित बड़े-बड़े शहरों तक ही इसकी सेवाएं थी. उन्होंने कहा लखनऊ में इस सेंटर की स्थापना से आस-पास के नगरवासियों को भी आवश्यक वस्तुओं का बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा. इस अवसर पर फ्लिपकार्ट के चीफ कॉरपोरेट आफिसर रजनीश कुमार, ग्रॉसरी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनीष कुमार सहित उद्योग विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.