लखनऊ: राजभवन में यूपी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया गया. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडे सहित योगी सरकार की तमाम मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ
कैबिनेट मंत्री
राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 23 मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें कैबिनेट मंत्री के रूप में जिन चेहरों ने शपथ ग्रहण की उनमें डॉ. महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, रामनरेश अग्निहोत्री, कमला रानी वरुण शामिल रहीं.
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिनको राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ दिलाई. इनमें नीलकंठ तिवारी, कपिल देव अग्रवाल, सतीश द्विवेदी, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान, रविंद्र जायसवाल शामिल रहे.
राज्यमंत्री
अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंद स्वरूप शुक्ला, विजय कश्यप, डॉ. गिर्राज सिंह धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, नीलिमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रमाशंकर सिंह पटेल और अजीत सिंह पाल को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई. शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियों का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.