लखनऊ: राजधानी में बेखौफ बदमाश आए दिन वारदातों को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं. वहीं, रविवार को काकोरी थाना क्षेत्र के कलिया खेड़ा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने मामूली बात को लेकर युवक पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गया. युवक ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है. साथ ही बदमाशों की भी तलाश कर रही है.
काकोरी थाना क्षेत्र के कलिया खेड़ा में शीबू का एक गोदान है. वहां पर सरकारी काम से जमीन की खुदाई हो रही है. आज दोपहर शीबू कलिया खेड़ा गया हुआ था. रास्ते में बाइक सवार दो युवक खड़े थे, जिनसे गाड़ी हटाने को कहा तो उन लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी. इसमें वह बाल-बाल बच गया और मौके से भाग निकला. इसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर इस घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई.
पीड़ित शीबू का कहना है वह आए दिन इस रास्ते से गुजरता है. इन बाइक वालों द्वारा रास्ते में गाड़ी लगाकर उसका रास्ता रोकने का प्रयास किया जाता है, लेकिन आज उन लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी, जब वह खड़ा हुआ था. फायरिंग करने के बाद दोनों मौके से भाग निकले. इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने उन लोगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
काकोरी इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
काकोरी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सेंगर का कहना है कि गोली चलने की सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया गया था. उस जगह पर कोई गोली चलने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि मौके से एक जानकारी यह मिली है कि कुछ लोग बाइक से आते हैं और लोगों को रोककर पान-मसाले का पैसा जबरन मांगते हैं. फिलहाल, तलाश की जा रही है और अगर इन लोगों द्वारा फायरिंग की गई है तो जानलेवा हमला की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.