लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव के रहीम नगर डूडोली गांव में अशोक कुमार के घर में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. आग धीरे-धीरे इतनी तेजी से बढ़ गई कि उनके घर का लगभग सामान जलकर राख में तब्दील हो गया.
वहीं इस दौरान घर में खड़ी दो पहिया वाहन समेत बैटरी चालित ऑटो रिक्शा जलकर राख हो गया. घर में रखी अन्य खाद्य सामग्री भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई.
इसे भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में सामने आईं उज्मा परवीन, राजधानी को कर रहीं सैनिटाइज
क्षेत्र के लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस के पहुंचने से आग पर काबू पाया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही घर में रखा सामान लगभग जलकर राख हो चुका था.