लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज स्थित जेएमपी आटा मिल में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिस को बुझाने के लिए फायर फाइटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
जानिए पूरा मामला
मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले भसंडा गांव स्थित जेएमपी आटा मिल का है, जहां पर आग का तांडव देखने को मिला. फिलहाल आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. आग की सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर सर्विस के फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया है. उत्तर प्रदेश फायर सर्विस के साथ-साथ इंडियन एयर फोर्स के फायर फाइटर आग बुझाने में मदद करने के लिए पहुंचे.ईटीवी भारत से बात करते हुए चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए 8 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है, जो नजदीकी फायर स्टेशन से लगाई गई हैं, साथ ही साथ एयर फोर्स स्टेशन से भी नजदीक होने की वजह से मदद मांगी गई. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. वहीं जो थोड़ी बहुत संभावनाएं बची हैं उसे सुनिश्चित कर आग को पूरी तरह से बुझा दिया जाएगा