लखनऊ: राजधानी के आलमबाग स्थित चंदननगर मार्केट में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जहां सड़क किनारे लगभग 25 दुकाने धू-धू कर जलने लगी. इसकी जानकारी जब दुकानदारों को हुई तो वहां चीख पुकार मच गई. कुछ ही देर में सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक 2 दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई थीं, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
राजधानी के आलमबाग कोतवाली क्षेत्र स्थित चंदर नगर पुलिस चौकी से सटे बाजार में अचानक आग लग गई. भीषण आग ने आसपास लगी कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. गौरतलब है कि सुबह होने की वजह से ज्यादातर लोग सो रहे थे. इसीलिए आग की भनक लोगों को नहीं लगी. आग ने जब विकराल रूप ले लिया तो लोगों को इसकी जानकारी हो सकी, तब तक वहां आसपास मौजूद लगभग 25 दुकानें जलने लगी.
चंदन नगर मार्केट में पटरी दुकानदार ज्यादातर कपड़ों का व्यापार करते हैं. इसी कारण आग बहुत तेजी से एक दुकान से दूसरे दुकानों पर फैल गई. दुकानों में आग लगने से बड़ा नुकसान होने की संभावना है. मौके पर पुलिस व 2 दमकल गाड़ियों ने काफी मेहनत करके आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है.
गौरतलब है कि राजधानी में आग लगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. 2 दिन पहले लखनऊ से नाका थाना क्षेत्र व मानक नगर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें नाका थाना क्षेत्र में मोबाइल की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये कीमत के मोबाइल जलकर राख हो गए थे.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ के स्टेशनरी बाजार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक...