लखनऊ: जिले के तालकटोरा थानां अंतर्गत शादी समारोह के दौरान शुक्रवार देर रात मैरिज हॉल के बाहर पहुचीं बारात के दौरान आतिशबाजी होने लगी. आतिशबाजी की चपेट में आने से एक मारुति वैन जलकर खाक हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में सटी लकड़ी की ठेकी को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम और पुलिस ने आग पर काबू पा लिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात लखनऊ के तालकटोरा थाना अतंर्गत जेके मैरिज हॉल में लखनऊ के एक इलाके से बारात आई हुई थी. तभी बारात के पहुंचते ही बारातियों की ओर से आतिशबाजी होने लगी. आतिशबाजी के दौरान बरातियों के साइड से आई एक मारुति वैन आग की चपेट में आ गई और देखते ही देखते आग से पूरी मारुति वैन जलकर खाक हो गई. आग की लपटों ने पास में ही लकड़ी की ठेकी को अपनी चपेट में ले लिया.
आग का विकराल रूप देखकर बारातियों और स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेट को दी. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन, तब तक वैन जलकर खाक हो चुकी थी. गनीमत रही कि लकड़ी की ठेकी में नुकसान नहीं हुआ. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इसे भी पढ़े-कानपुर की SNK फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप
इंस्पेक्टर तालकटोरा रिकेश कुमार के अनुसार तालकटोरा अंतर्गत एक मैरिज हॉल के बाहर अतिशबाजी के दौरान एक मारुति वैन जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. अतिशबाजी को लेकर मैरिज हॉल के संचालक और बारात की ओर से आए लोगों से पूछताछ की जा रही है. बारात में आतिशबाजी के दौरान बारात संग आई मारुति वैन आतिशबाजी के चपेट में आने से जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस बारातियों और मैरिज हॉल संचालक से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़े-मेरठ में गेल गैस पाइपलाइन में लगी आग, एक घायल