लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में बिजली के शाॅर्ट सर्किट के कारण एक सेवई फैक्ट्री में आग लग गई. आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. दुकान को देख पड़ोसियों ने दुकान में आग लगने की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे फैक्ट्री मालिक ने दमकल को आग की सूचना दी. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
जानकारी के अनुसार, लखनऊ जिले के ठाकुरगंज के रिंग रोड के पास स्थित एक घर में मोहम्मद मूसा निवासी ठाकुरगंज की सेवई की फैक्ट्री है. रोजाना की तरह बुधवार को पूरा दिन फैक्ट्री में काम करने के बाद शाम को फैक्ट्री में ताला बंद कर घर चला गया. बीती सुबह अचानक बिजली की शाॅर्ट सर्किट से फैक्ट्री के अंदर आग लग गई. फैक्ट्री से धुआं बाहर निकलता देख आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने धुंए को निकलता देख आग लगने की जानकारी दी. जानकारी होते ही फैक्ट्री मालिक मूसा मौक़े पर पहुंचे. सूचना मिलते ही पुलिस दल और 6 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. स्थानीय लोगों के सहयोग से दमकल कर्मी व पुलिस जवान आग पर काबू पाने में जुट गए. गली सकरी होने के कारण बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान के अंदर रखे लाखों का माल जलकर राख हो गया था.
लाखों का माल जलकर राख : दुकान के मालिक मुहम्मद मूसा ने बताया कि 'सुबह हमें सूचना मिली की फैक्ट्री में आग लग गई है, जब हम यहां पहुंचे आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन कोशिश बेकार गयी और देखते ही देखते आंखों के सामने फैक्ट्री के अंदर करीब आठ लाख का माल जलकर राख हो चुका था.'
इस संबंध में ठाकुरगंज इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि 'सूचना के बाद दमकल और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था.'