लखनऊ: राजधानी में घनी आबादी से घिरी हुई संकरी गलियों में संचालित प्लाई-बोर्ड फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग की ऊंची-ऊंची लपटे देख आसपास के घरों में रह रहे लोगों में भगदड़ मच गई. चीखते-चिल्लाते लोग अपनी-अपनी जान बचा कर घर से बाहर भागने लगे. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंचीं. रेसक्यू चलाकर लोगों की जान बचाई जा रही.
सुबह 8 बजे लगी आग, सुनसान सड़क होने से सही समय पर पहुंची दमकल टीम
राजधानी लखनऊ के बाजार खाना थाना इलाके में अवैध रूप से संकरी गलियों में संचालित एस. पी. टिम्बर फैक्ट्री में सुबह 8 बजे भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी विकराल थी कि फैक्ट्री के आसपास के घरों में भी आग की तपिश पहुंचने लगी. देखते-देखते आग ने पूरी तरह से फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. इलाके में भगदड़ और चीख-पुकार मच गई. सैकड़ों लोग अपने-अपने घरों से अपनी जान बचाकर भागने लगे. यदि आग को नियंत्रित करने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर ना पहुंचती तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था. जिस जगह पर प्लाईवुड की फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा है. वह इलाका घनी आबादी से घिरा हुआ है. हजारों की तादाद में लोग वहां पर रहते हैं.
इसे भी पढ़े-ग्लास फैक्ट्री में भीषण आग से मचा हड़कंप, ऊंची लपटें देखकर घबराए इलाकाई लोग
इंस्पेक्टर बाजार खाला ने बताया कि आज सुबह 8 बजे एस.पी. टिम्बर फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली थी. फैक्ट्री के मालिक का नाम प्रीतम नरूला है. जानकारी मिलने के बाद आग को नियंत्रित करने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. अभी तक 10 गाड़ियों से पानी की बौछार की गई है. दमकल विभाग की टीम आग को काबू में करने के लिए लगी हुई है. फिलहाल अभी तक किसी के जानमाल का नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप