लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आग का कहर लगातार जारी देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को रात चौक थाना क्षेत्र के अकबरी गेट ढाल पर एक घर में आग लगने से हड़कंप मच गया. घर की छत से धुआं उठता देख आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं पड़ोसियों ने घर में मौजूद लोगों को इस बात की जानकारी दी. उसी दौरान पुलिस कंट्रोल रूम पर भी आग लगने की सूचना दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया.
पुलिस के अनुसार, अकबरी ढाल के निकट एक घर की छत पर बने कमरे में आग लगने की सूचना मिली थी. घर की छत पर बने टीन शेड में सामान रखा हुआ था. पुलिस के अनुसार, टीन में हैलोजन लगा हुआ था, जिसमें नीचे धागा रखा हुआ था. अचानक हैलोजन नीचे गिरने से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी सूचना आस-पास के लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें : नगर आयुक्त ने श्मशान घाटों का किया निरीक्षण, लकड़ियों की आपूर्ति के दिए निर्देश
आग से नहीं हुई जनहानि
इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह का कहना है कि आग लगने से किसी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है और ना ही ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, यह अभी ज्ञात नहीं हो पाया है. फिलहाल समय से आग बुझने और नाइट कर्फ्यू के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया है.