लखनऊ: राजधानी के सील इलाकों में फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम सैनेटाइज कर रही है. वहीं पुराने लखनऊ के हाथा संगी बेग में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से लोगों में दहशत है. फिलहाल इस इलाके को सील कर दिया गया है.
सील किए जाने के बाद से इस इलाके को लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है. इन संक्रमित इलाकों में नगर निगम की टीम के साथ पुलिस भी सैनेटाइज कर रही है. राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित 15 इलाकों को सील किया गया है.
इनमें से एक मरीज नगर निगम जोन 6 के अशर्फाबाद वार्ड में पाया गया था. संकरी गलियों के हाथा संगी बेग में घनी आबादी रहती है. इन इलाकों में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार साफ सफाई की जा रही है.
नगर निगम टीम के सफाई कर्मचारियों को इलाके में सैनेटाइज करता हुआ देखकर, वहां की सुरक्षा में मौजूद पुलिस के जांबाज जवान भी उनकी मदद करने लगे और खुद संक्रमित इलाके को सैनेटाइज करने लगे.