लखनऊः शहर के नख़ास चौराहे स्थित सिटी कार्ट मार्ट में शनिवार देर रात आग लग गई. आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मार्ट के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए. दमकल को इसकी सूचना दे दी गई. मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. देर रात फ्लैटों में फंसे सभी परिवारों को सीढ़ियों से सुरक्षित निकाल लिया गया.
सिटी कार्ट मार्ट का उद्घाटन धनतेरस के मौके पर हुआ था. शनिवार देर रात इस मार्ट में आग लग गई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. मार्ट के ऊपरी हिस्से में कई फ्लैटों में रहने वाले परिवार भी फंस गए. चीख-पुकार सुनकर दमकल कर्मियों ने उन्हें बचाने के प्रयास शुरू कर दिए. यहां फंसे लोगों को सीढ़ी की मदद से निकाला जाता रहा. देर रात तक दमकल कर्मी बचाव कार्य में जुटे रहे. सभी परिवार को सुरक्षित निकाल लिया गया. उधर, आग लगने की इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. मार्ट के बाहर काफी लोग जमा रहे.
ये भी पढ़ेंः सिएरा लियोन की राजधानी के पास तेल टैंकर विस्फोट, 92 लोगों की मौत
दमकल के साथ मौके पर चौक कोतवाली के पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. रात में मार्ट की आग पर काबू पा लिया गया . बताया गया कि अभी कुल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक सिटी कार्ट शोरूम में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है. आग लगने के दौरान शोरूम में ग्राहक और कर्मचारियों की भीड़ मौजूद थी. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. राहत की बात यह रही कि आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहींं हुई है. कुछ कर्मचारियों ने शोरूम का शीशा तोड़कर जान बचाई.
चौक इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने के दौरान सिटी कार्ट के ऊपर बने आवासों में रह रहे लोगों के फंसने की जानकारी मिली थी. दमकल कर्मियों ने सभी को सकुशल निकाल लिया है. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है. इसकी जांच की जाएगी.