लखनऊ: राजधानी के घंटाघर पर CAA और NRC के खिलाफ महिलाएं बीते 10 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही हैं. ठंड के बावजूद महिलाएं लगातार मैदान पर डटी हुई हैं. सोमवार को प्रदर्शन के 11वें दिन लखनऊ ईदगाह के इमाम और वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली घंटाघर पहुंचे. यहां उन्होंने महिलाओं के धरने का समर्थन किया और सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की.
- CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाएं सरकार के कानून के खिलाफ झुकने को तैयार नहीं हैं.
- सोमवार को लखनऊ ईदगाह के इमाम और ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली घंटाघर पहुंचे.
- मौलाना खालिद रशीद के साथ ईसाई धर्मगुरु बिशप जेराल्ड मैथियास भी मौजूद रहे.
- मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने महिलाओं के धरने को अपना समर्थन दिया.
इस मौके पर खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए. मैं इतनी बड़ी तादाद में आई बहनों का शुक्रिया अदा करता हूं. आप लोगों की मेहनत की बदौलत ये प्रदर्शन जारी है. उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह सरकार इस कानून को जरूर वापस लेगी.