ETV Bharat / state

मऊ: विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर लखनऊ महानगर में मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ महानगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि अब्बास अंसारी का एक ही शस्त्र दो प्रदेशों में अलग लाइसेंस और अलग-अलग आईडी पर रजिस्टर्ड है.

अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 4:15 AM IST

लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश में शास्त्र और कारतूस के सत्यापन के लिये इमरान खान का एक बीट सूचना थाना महानगर पर दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है. फिलहाल महानगर इंस्पेक्टर से मिली जानकारी में मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के महानगर थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया.

अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
राजधानी के एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाए जा रहे शस्त्र और कारतूस के सत्यापन के अभियान को लेकर महानगर थाना क्षेत्र में मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है शस्त्र धारक अब्बास अंसारी का पता टी_20_01_ए_1 मेट्रो सिटी पेपर मिल कंपाउंड निशात गंज थाना महानगर लखनऊ यूसुफ दर्जी टोला थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के नाम से, डीबीबीएल लाइसेंस संख्या 1628 पीएस महानगर लखनऊ वर्ष 2002 में जिलाधिकारी महोदय ने स्वीकृत किया था.

इसे भी पढे़ं:-ट्रेनों और स्टेशनों के निजीकरण पर सपा-कांग्रेस का विरोध, कहा- देश को बेचना चाहते हैं मोदी

इस लाइसेंस को शस्त्र धारक अब्बास अंसारी ने अपने दिल्ली के पते 11 A9 गणपति निवास किशनगंज वसंत कुंज नई दिल्ली स्थानांतरित कर पंजीकृत कराया था. एसडीबी एस 2/2015/1 और यूआईडी नंबर 1067 5202 ,12 3834 2015 दिल्ली के शस्त्र लाइसेंस नंबर पर शस्त्र धारक ने विख्यात निशानेबाज होने के आधार पर शस्त्र को खरीदना दर्शाया था.

शस्त्र धारक ने लाइसेंस नई दिल्ली स्थानांतरित करा लिया लेकिन पूर्व में जनपद लखनऊ महानगर थाने पर कोई सूचना नहीं कराई. जिसके कारण एक ही शस्त्र 2 प्रदेशों में अलग-अलग लाइसेंस और अलग-अलग आईडी पर एक साथ अंकित होना प्रतीत होता है.

लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश में शास्त्र और कारतूस के सत्यापन के लिये इमरान खान का एक बीट सूचना थाना महानगर पर दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है. फिलहाल महानगर इंस्पेक्टर से मिली जानकारी में मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के महानगर थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया.

अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
राजधानी के एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाए जा रहे शस्त्र और कारतूस के सत्यापन के अभियान को लेकर महानगर थाना क्षेत्र में मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है शस्त्र धारक अब्बास अंसारी का पता टी_20_01_ए_1 मेट्रो सिटी पेपर मिल कंपाउंड निशात गंज थाना महानगर लखनऊ यूसुफ दर्जी टोला थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के नाम से, डीबीबीएल लाइसेंस संख्या 1628 पीएस महानगर लखनऊ वर्ष 2002 में जिलाधिकारी महोदय ने स्वीकृत किया था.

इसे भी पढे़ं:-ट्रेनों और स्टेशनों के निजीकरण पर सपा-कांग्रेस का विरोध, कहा- देश को बेचना चाहते हैं मोदी

इस लाइसेंस को शस्त्र धारक अब्बास अंसारी ने अपने दिल्ली के पते 11 A9 गणपति निवास किशनगंज वसंत कुंज नई दिल्ली स्थानांतरित कर पंजीकृत कराया था. एसडीबी एस 2/2015/1 और यूआईडी नंबर 1067 5202 ,12 3834 2015 दिल्ली के शस्त्र लाइसेंस नंबर पर शस्त्र धारक ने विख्यात निशानेबाज होने के आधार पर शस्त्र को खरीदना दर्शाया था.

शस्त्र धारक ने लाइसेंस नई दिल्ली स्थानांतरित करा लिया लेकिन पूर्व में जनपद लखनऊ महानगर थाने पर कोई सूचना नहीं कराई. जिसके कारण एक ही शस्त्र 2 प्रदेशों में अलग-अलग लाइसेंस और अलग-अलग आईडी पर एक साथ अंकित होना प्रतीत होता है.

Intro:राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश में शास्त्र एवं कारतूस के सत्यापन के क्रम में इमरान खान द्वारा एक बीट सूचना थाना महानगर पर दर्ज कराई गई है जिसके आधार पर जांच की जा रही है फिलहाल महानगर स्पेक्टर से मिली जानकारी में मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के महानगर थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया और कार्यवाही की जा रही है


Body: कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाए जा रहे सस्त्र एवं कारतूस के सत्यापन के अभियान को लेकर महानगर थाना क्षेत्र में मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है बताया जा रहा है सस्त्रधारक अब्बास अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी का पता टी_20_01_ए_1 मेट्रो सिटी पेपर मिल कंपाउंड निशात गंज थाना महानगर लखनऊ यूसुफ दर्जी टोला थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के नाम से डीबीबीएल लाइसेंस संख्या 1628 पीएस महानगर लखनऊ वर्ष 2002 में जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वीकृत किया गया था इस लाइसेंस को शस्त्र धारक अब्बास अंसारी ने अपने दिल्ली के पते 11 A9 गणपति निवास किशनगंज वसंत कुंज नई दिल्ली स्थानांतरित कर पंजीकृत कराया गया एस डी बी एस 2/2015/1 तथा यूआईडी नंबर 1067 5202 ,12 3834 2015 दिल्ली के शस्त्र लाइसेंस नंबर पर शस्त्र धारक द्वारा विख्यात निशानेबाज होने के आधार पर शस्त्र को खरीदना दर्शाया गया था शस्त्र धारक द्वारा लाइसेंस नई दिल्ली स्थानांतरित करा लिया गया परंतु जनपद लखनऊ महानगर थाने पर कोई सूचना पूर्व में नहीं कराई गई जिसके कारण एक ही शास्त्र 2 प्रदेशों में अलग-अलग शस्त्र लाइसेंस व अलग-अलग आईडी पर एक साथ अंकित होना प्रतीत होता है


Conclusion: फिलहाल अब देखना होगा शस्त्र धारक द्वारा धोखाधड़ी कर आवश्यक तथा छुपाए जाने व शस्त्र का गलत प्रयोग करने की मंशा को प्रदर्शित करता है या नहीं इसके आधार पर थाना महानगर मुकदमा संख्या 431 /2019 धारा 420 पंजीकृत कर संवैधानिक कार्यवाही की जा रही है

संवाददाता सत्येंद्र शर्मा 8193 64012
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.