लखनऊ: जिला प्रशासन ने गोमती नगर थाने में सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) के खिलाफ एपेडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. जिला प्रशासन ने स्कूल मालिक के खिलाफ गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित करने का आरोप लगाया गया है.
14 जुलाई को आयोजित किया था सम्मान समारोह
सिटी मोंटेसरी स्कूल की गोमती नगर ब्रांच ने 14 जुलाई को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया था. इस समारोह में कॉलेज के शिक्षकों और सभी छात्र-छात्राओं की ग्रुप फोटो करवाई गई थी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया था. डीएम अभिषेक प्रकाश ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट अजय कुमार राय को स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
आईपीसी की धारा 188 के तहत रिपोर्ट दर्ज
इसके बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट-4 ने कार्रवाई करते हुए सिटी मोंटेसरी स्कूल के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सिटी मोंटेसरी स्कूल मैनेजमेंट ने यह स्वीकार किया है कि फोटो के लिए बच्चों के मास्क हटवाए गए थे.