लखनऊ : राजधानी में जमीन, मकान और फ्लैट के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला विभूति खंड थाने का है. यहां नितिन चावला नाम के एक पीड़ित ने टाउनशिप में दुकान दिलाने के नाम पर दो करोड़ ठगी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि शहीद पथ के किनारे एक टाउनशिप परिषद में आईटी पार्क में दुकान दिलाने के लिए कहा गया था, जिसके लिए उन्होंने 3 सितंबर 2013 को चेक के माध्यम से 2 करोड़ रुपए की रकम चुकाई. इसके बावजूद दुकान नहीं दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल राजधानी लखनऊ के विभूति खंड में वेल्थ मंत्रा नाम की कंपनी के खिलाफ दो करोड़ की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित नितिन चावला ने आरोप लगाया है कि उसकी डायरेक्टर संजीव अग्रवाल से शहीद पथ के पास आईटी पार्क में दुकान के लिए बात हुई थी. इसके लिए उसने दो करोड़ की कीमत भी अदा की. लेकिन फिर भी न तो उसे दुकान दी गई. न ही पैसे लौटाए गए. वहीं पैसा मांगने पर सुनीता अग्रवाल ने उसे धमकी दी कि न तो जमीन मिलेगी, न ही दुकान मिलेगी. पीड़ित नितिन चावला ने वेल्थ मंत्रा इंफाकन लिमिटेड के डायरेक्टर संजीव अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, सेक्रेटरी अमित गुप्ता और प्रदीप राम के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.