लखनऊ: कोरोना से संक्रमित थाइलैंड की स्पा गर्ल की लखनऊ में मौत के मामले में भाजपा राज्यसभा सांसद संजय सेठ व उनके बेटे का नाम ट्वीट करने के आरोप में सपा नेता सहित तीन के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के निजी सचिव की तहरीर पर गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज किया गया. उधर, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने पुलिस की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि एक मासूम थाई गर्ल की मौत हो गई, उसकी विवेचना करने के बजाय पुलिस भाजपा सांसद की शिकायत की विवेचना कर रही है. डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन के मुताबिक, O2 थाई स्पा को सील करवा दिया गया. जहां पर थाइलैंड की युवती बीते तीन वर्ष से काम करती थी. इसके साथ ही स्पा के मैनेजर तथा युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर लखनऊ के 50 से अधिक लोग पुलिस के रडार पर है. इनसे भी पूछताछ की जाएगी.
-
प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ खड़े होकर मुस्कुरा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गयी, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है।
क्या @Uppolice में हिम्मत है कार्यवाही करने की? जाँच करने की? pic.twitter.com/mXaqLjXkmb
">प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ खड़े होकर मुस्कुरा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 9, 2021
दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गयी, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है।
क्या @Uppolice में हिम्मत है कार्यवाही करने की? जाँच करने की? pic.twitter.com/mXaqLjXkmbप्रधानमंत्री @narendramodi के साथ खड़े होकर मुस्कुरा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 9, 2021
दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गयी, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है।
क्या @Uppolice में हिम्मत है कार्यवाही करने की? जाँच करने की? pic.twitter.com/mXaqLjXkmb
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह के खिलाफ थाइलैंड की युवती के मामले में केस दर्ज किया गया है. भाजपा सांसद संजय सेठ से जुड़े ट्वीट के मामले में राज्यसभा सदस्य के निजी सचिव की तहरीर पर गौतमपल्ली थाने में यह केस दर्ज किया गया है. सपा प्रवक्ता आईपी सिंह, महेंद्र कुरिया तथा रामदत्त तिवारी के खिलाफ 67 आईटी एक्ट तथा आईपीसी 500 में एफआइआर दर्ज कराई गई है. थाइलैंड की स्पा गर्ल की कोरोना वायरस संक्रमण के मौत के मामले में भाजपा नेता तथा राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के पुत्र का नाम थाईलैंड की स्पा गर्ल से जोड़ने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है. आरोपितों ने थाई युवती को लखनऊ बुलाने का आरोप संजय सेठ के पुत्र पर लगाया था.
इसे भी पढ़ें-थाईलैंड कॉल गर्ल केस: बिल्डर के स्पा में काम करती थी युवती, 31 मार्च को आई लखनऊ
राकेश शर्मा से जल्द होगी पूछताछ
कोरोना संमक्रण से मृत थाईलैंड की स्पा गर्ल के मामले में सपा नेता आईपी सिंह को भी नामजद किया गया है. पुलिस की अब तक की जांच में थाइलैंड की युवती के पास ट्रेवल वीजा तथा पासपोर्ट होने के बाद भी लखनऊ के स्पा सेंटर में उसको नौकरी दिलाने में सलमान नाम के व्यक्ति की संलिप्तता सामने आ रही है. इसके साथ फोन कॉल सहित कई मामलों में स्पा के मालिक राकेश शर्मा से भी जल्दी पूछताछ होगी.
अब लखनऊ के 50 से अधिक लोग रडार पर
लखनऊ में थाईलैंड की स्पा गर्ल की कोरोना संक्रमण से मौत के मामले में जांच कर रही पुलिस की टीम ने जब उसके मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाली तो लखनऊ के 50 से अधिक अफसर तथा सफेदपोश और कारोबारी रडार पर हैं. पुलिस ने रविवार को जांच शुरू की है. पुलिस जांच में अबतक पता चला है कि महिला तीन वर्ष से लखनऊ आ रही थी. वह लखनऊ के O2 स्पा में काम करती थी और लॉकडाउन में भी लखनऊ के बड़े नेता और कारोबारी उससे मसाज कराते थे. इस केस में बड़े लोगों के जुड़े होने की वजह से पुलिस अब मामले में सावधानी के साथ जांच कर रही है. जांच टीम की अध्यक्षता कर रह डीसीपी संजीव सुमन ने बताया कि थाईलैंड से आई महिला एजेंट के जरिए 2019 में लखनऊ आई थी.
इसे भी पढ़ें-माननीय का बेटा तो नहीं है अय्याश रईसजादा!
कारोबारी प्रेमी के जरिए एजेंट सलमान के संपर्क में आई
उसके लखनऊ आने के बाद कैंट के कारोबारी के संपर्क में आई. फिर उसके जरिए वो सलमान से मिली. सलमान एक स्पा सेंटर में मैनेजर है. महिला हुसैनगंज के होटल गोल्डन ट्यूलिप के पास एक कमरे में किराए पर रहती थी. डीसीपी ने बताया कि उसकी तबीयत 23 अप्रैल को बिगड़ना शुरू हुई. इसके बाद 28 अप्रैल को उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां तीन मई को कोरोना संक्रमण से उसकी मौत हो गई.
इस प्रकरण में समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भाजपा सांसद संजय सेठ पर गंभीर आरोप लगाकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. आईपी सिंह ने कहा लखनऊ पुलिस ने थाईलैंड से बुलाई गई स्पा गर्ल की मृत्यु पर अब तक आधिकारिक बयान क्यूं नहीं जारी किया. क्या उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ. ये शिवम कुक कौन है जिसे डेड बॉडी हैंडओवर की गई. इसकी जान पर खतरा है. राकेश शर्मा लोकल हैंडलर कहां गायब है. एजेंट सलमान कहां है. सपा नेता ने कहा इस पूरे प्रकरण पर कानूनी सलाह ले रहा हूं और अपना पक्ष जल्दी सामने रखूंगा. मैंने किसी भी सवाल का जवाब पुलिस को नहीं दिया है. पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर मेरी जांच कराने की मांग पर मुकदमा कर दिया.