ETV Bharat / state

लखनऊ: लक्ष्मी प्लाईवुड फैक्ट्री पर लगाया लाखों का जुर्माना - डीएम अभिषेक प्रकाश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने लक्ष्मी प्लाईवुड फैक्ट्री पर दो लाख 34 हजार 375 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही फैक्ट्री को बंद करने की भी कार्रवाई की गई. यह फैक्ट्री बिना पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की अनुमति के चल रही थी

action on lakshmi plywood factory in lucknow
लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 12:33 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को लखनऊ जिला प्रशासन व पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए बीकेटी तहसील के अंतर्गत स्थित लक्ष्मी प्लाइवुड फैक्ट्री पर 2 लाख 34 हजार 375 रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं प्लाईवुड फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है.

क्षेत्रीय पॉल्यूशन अधिकारी रामकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लाईवुड फैक्ट्री को लेकर शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद जिला प्रशासन और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने प्लाईवुड फैक्ट्री का भौतिक निरीक्षण किया. यहां पर मानक पूरे नहीं मिले. यह फैक्ट्री बिना पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की अनुमति के चल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.

एक्सपीरियंस बिल्डकॉन पर होगी एयर एक्ट के तहत कार्रवाई
बुधवार को डीएम अभिषेक प्रकाश इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास बन रहीं बिल्डिंग एक्सपीरियंस बिल्डकॉन पहुंचे थे, जहां पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बिल्डिंग के कुछ हिस्से में ग्रीनगेट नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी. निर्माण कर रही कंपनी की ओर से लापरवाही को लेकर डीएम ने कंपनी के खिलाफ एयर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए थे.

शालीमार वन वर्ल्ड पर लगाया जुर्माना
एक्सपीरियंस बिल्डकॉन के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश निर्माणाधीन 'शालीमार वन वर्ल्ड' पहुंचे थे, जहां पर जिलाधिकारी को पॉल्यूशन कंट्रोल को लेकर किए जाने वाले प्रबंधों में लापरवाही मिली थी. जिसके बाद उन्होंने शालीमार वन वर्ल्ड पर अर्थदंड लगाने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को लखनऊ जिला प्रशासन व पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए बीकेटी तहसील के अंतर्गत स्थित लक्ष्मी प्लाइवुड फैक्ट्री पर 2 लाख 34 हजार 375 रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं प्लाईवुड फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है.

क्षेत्रीय पॉल्यूशन अधिकारी रामकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लाईवुड फैक्ट्री को लेकर शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद जिला प्रशासन और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने प्लाईवुड फैक्ट्री का भौतिक निरीक्षण किया. यहां पर मानक पूरे नहीं मिले. यह फैक्ट्री बिना पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की अनुमति के चल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.

एक्सपीरियंस बिल्डकॉन पर होगी एयर एक्ट के तहत कार्रवाई
बुधवार को डीएम अभिषेक प्रकाश इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास बन रहीं बिल्डिंग एक्सपीरियंस बिल्डकॉन पहुंचे थे, जहां पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बिल्डिंग के कुछ हिस्से में ग्रीनगेट नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी. निर्माण कर रही कंपनी की ओर से लापरवाही को लेकर डीएम ने कंपनी के खिलाफ एयर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए थे.

शालीमार वन वर्ल्ड पर लगाया जुर्माना
एक्सपीरियंस बिल्डकॉन के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश निर्माणाधीन 'शालीमार वन वर्ल्ड' पहुंचे थे, जहां पर जिलाधिकारी को पॉल्यूशन कंट्रोल को लेकर किए जाने वाले प्रबंधों में लापरवाही मिली थी. जिसके बाद उन्होंने शालीमार वन वर्ल्ड पर अर्थदंड लगाने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.