लखनऊ: योगी सरकार ने राज्य की वित्तीय स्थिति को लेकर संतोष व्यक्त किया है. सरकार के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना की वजह से अप्रैल और मई में आर्थिक गतिविधियां काफी शिथिल हो गईं थीं. धीरे-धीरे उसको पटरी पर ला रहे हैं. अब सारी गतिविधियां फिर से उसी रफ्तार से चलने वाली हैं, जिस रफ्तार से फरवरी से पहले चल रही थीं.
सुरेश खन्ना ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जुलाई माह में हम काफी बेहतर स्थिति में पहुंच गए हैं. पिछले वर्ष जुलाई में हमारा कर राजस्व कलेक्शन 10926.36 करोड़ रुपये था. 2020 के जुलाई में 10675.42 करोड़ पर पहुंच गया है. यह 97.7 पर हमारी स्थिति आ गई है, यानी कि पिछले साल जुलाई में जो हमारी स्थिति थी हम लगभग उसके करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि जीएसटी 6564 करोड़ 88 लाख रुपये पिछले वित्तीय वर्ष 2019 की प्राप्ति थी, इस वर्ष 6024.16 सोलह करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है.
वर्ष 2019 में 4862.58 के परिपेक्ष्य में 2020 में यह 42120.62 करोड़ रुपये है. एसजीएसटी 1850.71 करोड़ रुपये 2019 की प्राप्ति है. इस वर्ष 1799.81 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है. आईजीएसटी 3011.87 करोड़ रुपये 2019 की प्राप्ति थी. इस साल 2320.81 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है.
पिछले साल वैट की 1702.30 करोड़ रुपये की प्राप्ति थी. इस वर्ष वैट की प्राप्ति में बढ़ोत्तरी हुई है. इस साल 1903.54 करोड़ रुपये वैट के रूप में प्राप्ति हुई है. आबकारी स्टांप तथा निबंधन एवं परिवहन में 4214.2 7 करोड़ रुपये की प्राप्ति 2019 में हुई थी. जुलाई 2020 में 4472. 72 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है. यानी कि इसमें भी वृद्धि हुई है.
भूतत्व एवं खनिकर्म 147.21 करोड़ रुपये की जुलाई 2019 में प्राप्ति थी. इस जुलाई में 178.54 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई. इस प्रकार जुलाई 2019 की प्राप्ति 10926.36 करोड़ रुपये की है. वर्ष 2020 में 10675.42 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है. कुल मिलाकर पिछले साल जुलाई में जो आर्थिक स्थिति थी, उससे अगर तुलना की जाए 97.7 प्रतिशत राजस्व इस जुलाई में आया है. यह अपने आप में साबित करता है कि हम पहले के मुकाबले में काफी बेहतर स्थिति में पहुंचे हैं. अप्रैल, मई और जून महीने में जो आर्थिक गतिविधि थीं,उससे हम काफी कुछ बेहतर हुए हैं.
सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना काल में भी समय पर वेतन दिया गया, समय पर पेंशन का भुगतान किया गया. किसी तरह की कटौती नहीं की गई. यह अपने आप में बेहतर वित्तीय प्रबंधन को प्रदर्शित करता है. हमने इस परिस्थिति में भी बेहतर कार्य किया. तीन महीने तक राजस्व बहुत ही प्रभावित रहा, इसके बाद भी वित्तीय अनुशासन का पालन करने में सफल रहे.
कोरोना पर वित्त मंत्री की अपील
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंता व्यक्त की और लोगों से अपील की है कि बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें. बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें. सरकार ने पूरी ताकत के साथ कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए, बचाव के लिए कार्य किया है. सरकारी निर्देशों का पालन करने से कोरोना के फैलाव को निश्चित तौर पर रोका जा सकता है. पहले हमारे पास टेस्टिंग की क्षमता 100 भी नहीं थी. आज हम एक लाख से ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं. कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं.
विधानसभा सत्र को लेकर बोले सुरेश खन्ना
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने आगामी विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि सत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है. कोरोना की वजह से या सत्र छोटा होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. इसलिए सदस्यों को बैठने के लिए लावी का भी उपयोग किया जाएगा. प्रथम तल का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही पूर्व विधायक और पूर्व सांसदों के स्थाई पास को सत्र के दौरान स्थगित माना जाएगा.