लखनऊः उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2021-22 के जुलाई माह में कुल 12 हजार 655.85 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. जबकि वर्ष 2020-21 के जुलाई में 10675.42 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था. गत वर्ष के माह जुलाई 2020 की तुलना में 1980.43 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है.
वित्त मंत्री बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत माह जुलाई 2021 में कुल 4697.99 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि गत वर्ष जुलाई में 4120.62 करोड़ रुपये था. 2021 में 2328.34 करोड़ रुपये की वैट राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष जुलाई में प्राप्ति 1903.54 करोड़ रुपये था.
वित्तमंत्री ने बताया कि आबकारी के मद में माह जुलाई 2021 में कुल 2795.49 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि गत वर्ष माह जुलाई में प्राप्ति 2632.58 करोड़ रुपये थी. स्टाम्प और निबंध के अंतर्गत माह जुलाई 2021 की राजस्व प्राप्ति 2089.29 करोड़ रुपये है जबकि गत वर्ष माह जुलाई 2020 में प्राप्ति 1365.55 करोड़ रुपये थी. परिवहन के अन्तर्गत 612.07 करोड़ और करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत 132.67 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्त हुई है.
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जुलाई तक मुख्य कर राजस्व के अन्तर्गत 62137.00 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 42739.71 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो लक्ष्य का 68.80 प्रतिशत है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में जुलाई तक कुल करेत्तर राजस्व प्राप्ति के मदों में 8075.53 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 2465.25 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है. कर राजस्व की मद जीएसटी एवं वैट में जुलाई 2021 तक 32207.12 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 23583.09 करोड़ की प्राप्ति हुई है. उन्होंने बताया कि वैट के मद में 8452.72 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 7474.94 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो 88.40 प्रतिशत है. वित्त मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह जुलाई तक आबकारी मद में लक्ष्य 15893.00 करोड़ रुपये के सापेक्ष 11164.13 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है. स्टाम्प तथा निबन्धन के मद में 9043.00 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 5758.93 करोड़ की प्राप्त हुई है. परिवहन के मद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में जुलाई तक 3108.88 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 2071.95 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है.
इसे भी पढ़ें-UP में सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे स्कूल, सुबह 8 बजे से शुरू होगी ऑफलाइन क्लास
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए वैट व सेस की दर सबसे कम है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर कर की दर 20.14 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 13.07 रुपए प्रति लीटर है. जबकि राजस्थान में पेट्रोल पर राज्य कर 29.90 व डीजल पर राज्य कर 21.83 रुपये प्रति लीटर, आंध्र प्रदेश में पेट्रोल पर 28.36 व डीजल पर 21.65 रुपये प्रति लीटर, उड़ीसा में पेट्रोल पर 24.01 व डीजल पर 20.89 रुपये प्रति लीटर व तमिलनाडु में पेट्रोल पर 24.22 व डीजल पर 17.78 रुपये प्रति लीटर राज्य कर है. वित्त मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल का उपभोक्ता मूल्य 98.98 और डीजल का 90.32 रुपये प्रति लीटर है. जबकि राजस्थान में पेट्रोल 108.78 और डीजल 99.08 रुपये प्रति लीटर, आंध्र प्रदेश में पेट्रोल 107.39 व डीजल 98.97 रुपये प्रति लीटर तथा उड़ीसा में पेट्रोल की कीमत 102.72 व डीजल 98.01 रुपये प्रति लीटर है.