ETV Bharat / state

यूपी नगर निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, 18 नवंबर को जारी होगी फाइनल सूची - निर्वाचक नामावली का प्रकाशन

यूपी में नगर निकाय चुनाव (UP municipal Election 2022) की तैयारी तेजी से चल रही है. उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग (Uttar Pradesh Election Commission) ने मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर मंगलवार को सभी जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश भेजे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:48 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दिसंबर महीने में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव (UP municipal Election 2022) की तैयारियों को अंतिम रूप तेजी से दिया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग (Uttar Pradesh Election Commission) ने मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर मंगलवार को सभी जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश भेजे हैं. 1 अक्टूबर से शुरू कराए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को आयोग की तरफ से समय सारणी जारी की गई है.

समय सारणी के अनुसार, मतदाता सूची के निर्वाचक नामावली का ड्राफ्ट प्रकाशन 1 नवंबर से 7 नवंबर तक किया जाएगा. इसके बाद दावे और आपत्तियों का निस्तारण 8 नवंबर से 12 नवंबर तक किया जाएगा. दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद मतदाता सूचियों की फाइनल लिस्ट की तैयारी करते हुए उन्हें मूल सूची में समायोजित करने का काम 14 नवंबर से 17 नवंबर तक किया जाएगा. इसके बाद मतदाता सूची के फाइनल प्रकाशन का काम 18 नवंबर को किया जाएगा.

18 नवंबर को निर्वाचक नामावली का प्रकाशन जन सामान्य के लिए किया जाएगा. यानी की मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन 18 नवंबर को किया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आज अधिकारियों को भेज निर्देश में कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता अपना नाम सम्मिलित और संशोधन कराए जाने के लिए 1 नवंबर से 4 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट के साथ-साथ जिला कार्यालयों और बीएलओ स्तर पर संपर्क कर सकेंगे.

निर्वाचन आयुक्त ने अफसरों को दिए निर्देश

वहीं दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नगर निकाय चुनाव की निर्वाचक नामावली एवं चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की. निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि मतदाता सूची बिना किसी गलती के प्रकाशित करने का काम गंभीरता के साथ कराया जाए. इसके अलावा संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के स्तर पर क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन भी कराया जाए और प्रतिदिन मतदाता सूची की प्रगति की समीक्षा वरिष्ठ अफसरों के स्तर पर स्वयं की जाए.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव की तैयारी तेज, अक्टूबर तक चुनाव आयोग ने मांगा कर्मचारियों का ब्यौरा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दिसंबर महीने में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव (UP municipal Election 2022) की तैयारियों को अंतिम रूप तेजी से दिया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग (Uttar Pradesh Election Commission) ने मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर मंगलवार को सभी जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश भेजे हैं. 1 अक्टूबर से शुरू कराए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को आयोग की तरफ से समय सारणी जारी की गई है.

समय सारणी के अनुसार, मतदाता सूची के निर्वाचक नामावली का ड्राफ्ट प्रकाशन 1 नवंबर से 7 नवंबर तक किया जाएगा. इसके बाद दावे और आपत्तियों का निस्तारण 8 नवंबर से 12 नवंबर तक किया जाएगा. दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद मतदाता सूचियों की फाइनल लिस्ट की तैयारी करते हुए उन्हें मूल सूची में समायोजित करने का काम 14 नवंबर से 17 नवंबर तक किया जाएगा. इसके बाद मतदाता सूची के फाइनल प्रकाशन का काम 18 नवंबर को किया जाएगा.

18 नवंबर को निर्वाचक नामावली का प्रकाशन जन सामान्य के लिए किया जाएगा. यानी की मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन 18 नवंबर को किया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आज अधिकारियों को भेज निर्देश में कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता अपना नाम सम्मिलित और संशोधन कराए जाने के लिए 1 नवंबर से 4 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट के साथ-साथ जिला कार्यालयों और बीएलओ स्तर पर संपर्क कर सकेंगे.

निर्वाचन आयुक्त ने अफसरों को दिए निर्देश

वहीं दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नगर निकाय चुनाव की निर्वाचक नामावली एवं चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की. निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि मतदाता सूची बिना किसी गलती के प्रकाशित करने का काम गंभीरता के साथ कराया जाए. इसके अलावा संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के स्तर पर क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन भी कराया जाए और प्रतिदिन मतदाता सूची की प्रगति की समीक्षा वरिष्ठ अफसरों के स्तर पर स्वयं की जाए.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव की तैयारी तेज, अक्टूबर तक चुनाव आयोग ने मांगा कर्मचारियों का ब्यौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.