ETV Bharat / state

दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार - लखनऊ समाचार

लखनऊ के गोसाईंगंज क्षेत्र के बसरहिया गांव में दो पक्षों में मारपीट के बाद पुलिस ने 20 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने घटना स्थल से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:17 PM IST

लखनऊः राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में प्रधानी के चुनाव को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट के बाद पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. जिसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. बसरहिया गांव में शुक्रवार को प्रधानी के चुनाव को लेकर झगड़ा हो रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने.

पुलिस के पहुंचने पर भी नहीं माने दोनों पक्ष
पुलिस ने मुताबिक बसरहिया गांव निवासी शमशेर सिंह और गोपाल के बीच प्रधानी के चुनाव को लेकर झगड़ा हो रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कराने का प्रायास किया. लेकिन दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चलाने लगे. जिसे सब इंस्पेक्टर मुन्ना लाल और मौके पर पहुंची 112 की टीम काबू नहीं कर पाई. इस पर मुन्ना लाल द्वारा थाने से अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई. इस दौरान झगड़ा कर रहे कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, किन्तु चार लोग गिरफ्त में आ गए. जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें-पुजारी के हमले से बंदर की मौत, पुलिस के सामने हुई घटना का वीडियो वायरल

20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, मारपीट में चोटिल लोगों को सब इंस्पेक्टर ने अस्पताल पहुंचाया. इंस्पेक्टर गोसाईंगंज अमरनाथ वर्मा के अनुसार दोनों पक्षों से 20 लोगो के विरुद्ध 7 क्रिमिनल एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

लखनऊः राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में प्रधानी के चुनाव को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट के बाद पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. जिसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. बसरहिया गांव में शुक्रवार को प्रधानी के चुनाव को लेकर झगड़ा हो रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने.

पुलिस के पहुंचने पर भी नहीं माने दोनों पक्ष
पुलिस ने मुताबिक बसरहिया गांव निवासी शमशेर सिंह और गोपाल के बीच प्रधानी के चुनाव को लेकर झगड़ा हो रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कराने का प्रायास किया. लेकिन दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चलाने लगे. जिसे सब इंस्पेक्टर मुन्ना लाल और मौके पर पहुंची 112 की टीम काबू नहीं कर पाई. इस पर मुन्ना लाल द्वारा थाने से अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई. इस दौरान झगड़ा कर रहे कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, किन्तु चार लोग गिरफ्त में आ गए. जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें-पुजारी के हमले से बंदर की मौत, पुलिस के सामने हुई घटना का वीडियो वायरल

20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, मारपीट में चोटिल लोगों को सब इंस्पेक्टर ने अस्पताल पहुंचाया. इंस्पेक्टर गोसाईंगंज अमरनाथ वर्मा के अनुसार दोनों पक्षों से 20 लोगो के विरुद्ध 7 क्रिमिनल एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.