लखनऊ में पांचवें चरण के मतदान हो चुका है. इस लोकतत्रं के महापर्व पर हिस्सा लेने के लिए मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचे. इसके साथ ही भारी संख्या में दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्रों पर अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराने के लिए मौजूद रहे. राजधानी लखनऊ में 31,778 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया. इस बार दिव्यांग मतदाताओं को खास सुविधाएं उपलब्ध कराकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया. दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर कई सुविधाओं की व्यवस्था की भी गई. वहीं मतदाताओं की सुविधा के लिए दिव्यांग मतदाता सहायक भी नियुक्त किए गए.
दिव्यांगों को इस बार बूथों पर बेहतर सुविधा मिली. बूथों पर व्हील चेयर सहित दिव्यांगों के लिए अन्य सुविधा उपलब्ध रही. वहीं दिव्यांगों के सहयोग के लिए दिव्यांग मतदाता मित्र भी मौजूद रहे जो दिव्यांगों को मतदान करने में सहयोग दिया. हालांकि कई बूथों पर दिव्यांगों को सुविधा न मिलने की भी मामला सामने आया है.