लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में सीतापुर रोड स्थित जमीन को परिवहन निगम के हवाले करने संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लग गई. जिसके बाद सीतापुर रोड पर पांचवां बस स्टेशन बनने का रास्ता साफ हो गया और अब जानकीपुरम में पांचवे बस स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होगा. जिससे पूर्वांचल की तरफ जाने वाले हजारों यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
इस पहल के बाद अभी तक जो बसें आलमबाग और कैसरबाग की तरफ आती हैं. सीतापुर रोड बस स्टेशन शुरू होने के बाद बसें वहीं ठहर जाएंगी और यहीं से यात्रियों को लेकर पूर्वांचल की तरफ रवाना हो जाएंगी. इससे शहर में जाम की समस्या भी काफी कम होगी. हालांकि बोर्ड बैठक में गोमती नगर योजना के विक्रांत खंड स्थित बस अड्डे एवं बजट होटल संबंधी प्रस्ताव पर मुहर नहीं लग सकी. इसे अगली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा.
सीतापुर रोड पर बनेगा पांचवा बस स्टेशन
राजधानी लखनऊ में वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चार बस स्टेशन हैं. चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और हाल ही में शुरू हुआ कमता स्थित अवध बस स्टेशन. अब जल्द ही पांचवे बस स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. यह नया बस स्टेशन पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा. एलडीए से हरी झंडी मिलने के बाद अब यूपीएसआरटीसी यहां पर बस स्टेशन बनाने का काम शुरू करेगा. काफी सालों से परिवहन निगम यहां पर बस स्टेशन के निर्माण को लेकर एलडीए से बातचीत कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला था. कुछ माह पहले जब अवध बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू हुआ तब परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने जल्द ही जानकीपुरम में भी नए बस स्टेशन के निर्माण की बात कही थी. अब एलडीए से इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद नए बस स्टेशन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.
परिवहन निगम करेगा भुगतान
सीतापुर रोड पर बस स्टेशन के लिए आरक्षित पांच एकड़ भूमि के लिए परिवहन निगम विकास प्राधिकरण को निर्धारित मूल्य का 10% भुगतान तत्काल करेगा. इसके बाद से स्टेशन का कब्जा परिवहन निगम को मिल जाएगा. 90 प्रतिशत धनराशि शेष रह जाएगी उसे परिवहन निगम 15 वर्षों में हर साल समान किस्तों के रूप में लखनऊ विकास प्राधिकरण को भुगतान करेगा. 15 वर्ष की 15 वार्षिक किश्तें ब्याज समेत बनाई जाएंगी. एलडीए की तरफ से परिवहन निगम के सामने यह शर्त भी रखी गई है कि अगर किश्त देने में देरी हुई तो दंड स्वरूप भारी-भरकम ब्याज भी चुकाना होगा.
यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
बता दें कि कुछ माह पहले राजधानी के चौथे बस स्टेशन के रूप में अवध बस स्टेशन का आगाज हुआ है. यहां से बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच और अंबेडकर नगर की तरफ जाने वाली बसें मिलती हैं. शहर में लगने वाले जाम में भी काफी कमी आई है. अब जब सीतापुर रोड पर पांचवा बस स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा और यहां से बसें चलना शुरू हो जाएंगी तो शहर में जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. यात्रियों के किराए के साथ ही समय की भी काफी बचत होगी. सीतापुर की बसें अभी तक कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित होती हैं.
सीतापुर रोड पर बनेगा लखनऊ का 5वां बस स्टेशन, हजारों यात्रियों को मिलेगी सुविधा - lucknow sitapur road bus stand
लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में सीतापुर रोड स्थित जानकीपुरम में पांचवां बस स्टेशन बनने का रास्ता साफ हो गया. जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरु होगा. इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. राजधानी में अभी तक केवल चार बस स्टेशन थे जिसके बाद अब पांचवे बस स्टेशन के निर्माण से यात्रियों की यात्रा सुगम होगी.
लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में सीतापुर रोड स्थित जमीन को परिवहन निगम के हवाले करने संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लग गई. जिसके बाद सीतापुर रोड पर पांचवां बस स्टेशन बनने का रास्ता साफ हो गया और अब जानकीपुरम में पांचवे बस स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होगा. जिससे पूर्वांचल की तरफ जाने वाले हजारों यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
इस पहल के बाद अभी तक जो बसें आलमबाग और कैसरबाग की तरफ आती हैं. सीतापुर रोड बस स्टेशन शुरू होने के बाद बसें वहीं ठहर जाएंगी और यहीं से यात्रियों को लेकर पूर्वांचल की तरफ रवाना हो जाएंगी. इससे शहर में जाम की समस्या भी काफी कम होगी. हालांकि बोर्ड बैठक में गोमती नगर योजना के विक्रांत खंड स्थित बस अड्डे एवं बजट होटल संबंधी प्रस्ताव पर मुहर नहीं लग सकी. इसे अगली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा.
सीतापुर रोड पर बनेगा पांचवा बस स्टेशन
राजधानी लखनऊ में वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चार बस स्टेशन हैं. चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और हाल ही में शुरू हुआ कमता स्थित अवध बस स्टेशन. अब जल्द ही पांचवे बस स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. यह नया बस स्टेशन पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा. एलडीए से हरी झंडी मिलने के बाद अब यूपीएसआरटीसी यहां पर बस स्टेशन बनाने का काम शुरू करेगा. काफी सालों से परिवहन निगम यहां पर बस स्टेशन के निर्माण को लेकर एलडीए से बातचीत कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला था. कुछ माह पहले जब अवध बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू हुआ तब परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने जल्द ही जानकीपुरम में भी नए बस स्टेशन के निर्माण की बात कही थी. अब एलडीए से इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद नए बस स्टेशन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.
परिवहन निगम करेगा भुगतान
सीतापुर रोड पर बस स्टेशन के लिए आरक्षित पांच एकड़ भूमि के लिए परिवहन निगम विकास प्राधिकरण को निर्धारित मूल्य का 10% भुगतान तत्काल करेगा. इसके बाद से स्टेशन का कब्जा परिवहन निगम को मिल जाएगा. 90 प्रतिशत धनराशि शेष रह जाएगी उसे परिवहन निगम 15 वर्षों में हर साल समान किस्तों के रूप में लखनऊ विकास प्राधिकरण को भुगतान करेगा. 15 वर्ष की 15 वार्षिक किश्तें ब्याज समेत बनाई जाएंगी. एलडीए की तरफ से परिवहन निगम के सामने यह शर्त भी रखी गई है कि अगर किश्त देने में देरी हुई तो दंड स्वरूप भारी-भरकम ब्याज भी चुकाना होगा.
यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
बता दें कि कुछ माह पहले राजधानी के चौथे बस स्टेशन के रूप में अवध बस स्टेशन का आगाज हुआ है. यहां से बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच और अंबेडकर नगर की तरफ जाने वाली बसें मिलती हैं. शहर में लगने वाले जाम में भी काफी कमी आई है. अब जब सीतापुर रोड पर पांचवा बस स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा और यहां से बसें चलना शुरू हो जाएंगी तो शहर में जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. यात्रियों के किराए के साथ ही समय की भी काफी बचत होगी. सीतापुर की बसें अभी तक कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित होती हैं.