ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अभियंताओं के कार्यक्षेत्र बदले - lucknow development authority news

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अधिशासी अभियंताओं के कार्यों में फिर एक बार फेरबदल कर दिया है. साथ ही मुख्य अभियंता ने अपने आदेश में सभी अभियंताओं को तत्काल नवीन तैनाती में योगदान करने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 5:39 PM IST

लखनऊ: विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर अधिशासी अभियंताओं के कार्यों में फेरबदल किए हैं. बीते महीने ही इनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए थे. हालांकि अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा के ट्रांसफर होने व अवनीन्द्र कुमार सिंह की नवीन तैनाती से मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने अधिशासी अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए नया आदेश जारी कर दिया है.

किसे कौन सा क्षेत्र मिला
नये आदेशों के बाद अधिशासी अभियन्ता सिविल अवनीन्द्र कुमार सिंह को सबसे महत्तवपूर्ण जोन गोमती नगर के जोन एक व जोन चार इलाकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं अभी तक जोन एक व सात देख रहे जहीरुद्दीन को जोन दो व सात दिया गया है. अधिशासी अभियन्ता कमलजीत सिंह को जोन तीन व छह की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अतिरिक्त सहायक अभियन्ता भगत सिंह को अधिशासी अभियन्ता विद्युत यांत्रिक द्वारा देखे जा रहे समस्त कार्यों को देखने की जिम्मेदारी दी गयी है.

इसके अतिरिक्त कई अवर अभियंताओं को भी इधर -उधर किया गया है. जिसमें अभी तक जोन छह में नाका देख रहे रविन्द्र श्रीवास्तव को जोन एक, हजरतगंज का कार्य देख रहे सुशील वर्मा को जोन एक, कुलदीप कुमार त्यागी को अभियन्त्रण जोन दो से प्रवर्तन जोन छह, भरत पांडे अभियन्त्रण जोन दो से प्रवर्तन जोन छह, मोहन यादव अभियन्त्रण जोन एक से प्रवर्तन जोन सात तथा अनिल संचान जो मुख्य अभियन्ता कार्यालय से संबद्ध थे, उनको अभियन्त्रण जोन तीन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

मुख्य अभियंता ने अपने आदेश में सभी अभियंताओं को तत्काल नवीन तैनाती में योगदान करने के निर्देश दिए हैं. अभी और सहायक व अवर अभियंताओं के भी जोन बदले जाने हैं लेकिन एलडीए उपाध्यक्ष के आदेश मिलने के बाद नवीन तैनाती के आदेश जारी किए जाएंगे.

लखनऊ: विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर अधिशासी अभियंताओं के कार्यों में फेरबदल किए हैं. बीते महीने ही इनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए थे. हालांकि अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा के ट्रांसफर होने व अवनीन्द्र कुमार सिंह की नवीन तैनाती से मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने अधिशासी अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए नया आदेश जारी कर दिया है.

किसे कौन सा क्षेत्र मिला
नये आदेशों के बाद अधिशासी अभियन्ता सिविल अवनीन्द्र कुमार सिंह को सबसे महत्तवपूर्ण जोन गोमती नगर के जोन एक व जोन चार इलाकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं अभी तक जोन एक व सात देख रहे जहीरुद्दीन को जोन दो व सात दिया गया है. अधिशासी अभियन्ता कमलजीत सिंह को जोन तीन व छह की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अतिरिक्त सहायक अभियन्ता भगत सिंह को अधिशासी अभियन्ता विद्युत यांत्रिक द्वारा देखे जा रहे समस्त कार्यों को देखने की जिम्मेदारी दी गयी है.

इसके अतिरिक्त कई अवर अभियंताओं को भी इधर -उधर किया गया है. जिसमें अभी तक जोन छह में नाका देख रहे रविन्द्र श्रीवास्तव को जोन एक, हजरतगंज का कार्य देख रहे सुशील वर्मा को जोन एक, कुलदीप कुमार त्यागी को अभियन्त्रण जोन दो से प्रवर्तन जोन छह, भरत पांडे अभियन्त्रण जोन दो से प्रवर्तन जोन छह, मोहन यादव अभियन्त्रण जोन एक से प्रवर्तन जोन सात तथा अनिल संचान जो मुख्य अभियन्ता कार्यालय से संबद्ध थे, उनको अभियन्त्रण जोन तीन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

मुख्य अभियंता ने अपने आदेश में सभी अभियंताओं को तत्काल नवीन तैनाती में योगदान करने के निर्देश दिए हैं. अभी और सहायक व अवर अभियंताओं के भी जोन बदले जाने हैं लेकिन एलडीए उपाध्यक्ष के आदेश मिलने के बाद नवीन तैनाती के आदेश जारी किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.