लखनऊ : गोमती नगर पुलिस ने गैंगस्टर की वांछित आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई महिला एक संगठित गिरोह बनाकर षड्यंत्र के तहत लोगों की जमीन पर अवैध रजिस्ट्री करवाती थी. इस गैंग का कार्य काफी समय से चल रहा था.
यह भी पढ़ें : 114 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान : राज्य निर्वाचन आयोग
ऐसे हुई गिरफ्तारी
प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी ने बताया कि डीसीपी संजीव सुमन, एडीसीपी एसएम कासिम आब्दी के निर्देश पर एसीपी श्वेता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई थी. इस टीम ने रविवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रही महिला कमलेश कुमारी को हुसडिया चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
बताया कि पकड़ी गई कमलेश कुमारी आर्थिक लाभ के लिए एक संगठित गिरोह बनाकर षडयंत्र के तहत अवैध रजिस्ट्री (बैनामा) कराती थी. इस गैंग का यह कार्य लंबे समय से चल रहा था. इसके खिलाफ गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन महिला पुलिस की पकड़ में काफी दिनों से नहीं आ रही थी.