ETV Bharat / state

'ई-पोर्टल' पर किसान बेच सकेंगे अपनी उपज, मिलेगी अच्छी कीमत - किसानों के लिए ई पोर्टल

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने 'ई-पोर्टल' बनाया है. इस पोर्टल पर किसान अनाज और सब्जी आदि को बेच सकते हैं. साथ ही किसान व्यापारियों के साथ मोल-भाव भी कर सकते हैं.

अपनी उपज बेंच सकेंगे किसान
अपनी उपज बेंच सकेंगे किसान
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:30 AM IST

लखनऊ: राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद एक ऐसा की पोर्टल बना रहा है, जहां किसान अपनी उपज बेच सकेंगे. पोर्टल पर किसान अन्य व्यापारियों से मोल भाव भी कर सकेंगे. इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पोर्टल तैयार करने के लिए किसानों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. व्यापारी निर्यातक और किसान राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के इस पोर्टल पर किसानों के साथ-साथ व्यापारी और निर्यातक भी मौजूद रहेंगे.

देखें रिपोर्ट

सुविधाओं के लिए पहले से है ई-पोर्टल
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने नई मंडी ऑनलाइन पोर्टल पहले से ही बना रखा है. इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यापारी घर बैठे मंडी का रेट पता कर सकता था. पोर्टल के जरिए किसान अपना अनाज, सब्जी या अन्य चीजें बाजार का मूल्य जानकर बेच सकते थे. अब नए पोर्टल पर किसानों को व्यापारियों के साथ मोल-भाव करने और अपना माल बेचने की भी सुविधा दी जा रही है.

व्यापारी और किसान एक साथ होंगे लिंक
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि प्रस्तावित 'ई-पोर्टल' में मंडी परिषद के पास जिन व्यापारियों और किसानों का डाटा है, उन्हें एक साथ लिंक किया जा रहा है. किसानों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए एसडीओ पर बल दिया जा रहा है. व्यापारियों के विभिन्न ई-पोर्टल से भी मंडी परिषद का यह पोर्टल लिंक होगा. यूनिफाइड लाइसेंस और ई-मंडी से व्यापारियों को भी पूरे प्रदेश में कारोबार करने का मौका मिलेगा.

मिलेगा सबसे अच्छा दाम
मंडी निदेशक ने बताया कि प्रस्तावित ई-पोर्टल के जरिए किसानों को यह पता चल सकेगा कि उनकी उपज का सबसे अच्छा दाम कहां और किस व्यापारी से मिल सकता है. इससे वे संबंधित स्थान के व्यापारी से संपर्क कर उनसे मोल भाव कर सकेंगे. पोर्टल का उद्देश्य है कि योजना के माध्यम से किसानों को सबसे अच्छा और बेहतर दाम दिलाया जा सके.

लखनऊ: राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद एक ऐसा की पोर्टल बना रहा है, जहां किसान अपनी उपज बेच सकेंगे. पोर्टल पर किसान अन्य व्यापारियों से मोल भाव भी कर सकेंगे. इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पोर्टल तैयार करने के लिए किसानों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. व्यापारी निर्यातक और किसान राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के इस पोर्टल पर किसानों के साथ-साथ व्यापारी और निर्यातक भी मौजूद रहेंगे.

देखें रिपोर्ट

सुविधाओं के लिए पहले से है ई-पोर्टल
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने नई मंडी ऑनलाइन पोर्टल पहले से ही बना रखा है. इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यापारी घर बैठे मंडी का रेट पता कर सकता था. पोर्टल के जरिए किसान अपना अनाज, सब्जी या अन्य चीजें बाजार का मूल्य जानकर बेच सकते थे. अब नए पोर्टल पर किसानों को व्यापारियों के साथ मोल-भाव करने और अपना माल बेचने की भी सुविधा दी जा रही है.

व्यापारी और किसान एक साथ होंगे लिंक
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि प्रस्तावित 'ई-पोर्टल' में मंडी परिषद के पास जिन व्यापारियों और किसानों का डाटा है, उन्हें एक साथ लिंक किया जा रहा है. किसानों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए एसडीओ पर बल दिया जा रहा है. व्यापारियों के विभिन्न ई-पोर्टल से भी मंडी परिषद का यह पोर्टल लिंक होगा. यूनिफाइड लाइसेंस और ई-मंडी से व्यापारियों को भी पूरे प्रदेश में कारोबार करने का मौका मिलेगा.

मिलेगा सबसे अच्छा दाम
मंडी निदेशक ने बताया कि प्रस्तावित ई-पोर्टल के जरिए किसानों को यह पता चल सकेगा कि उनकी उपज का सबसे अच्छा दाम कहां और किस व्यापारी से मिल सकता है. इससे वे संबंधित स्थान के व्यापारी से संपर्क कर उनसे मोल भाव कर सकेंगे. पोर्टल का उद्देश्य है कि योजना के माध्यम से किसानों को सबसे अच्छा और बेहतर दाम दिलाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.