लखनऊ: राजधानी के अवध चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. साथ ही जमकर नारबाजी भी की. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के लिए कूच किया.
लखनऊ से आगरा एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली जा रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए एक्सप्रेस-वे पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि आगरा एक्सप्रेस-वे को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.