लखनऊः कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर धरना प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन राजू गुट के बैनर तले एलडीए के मुख्यालय को घेर लिया. इसके चलते मेन गेट पर ताला लटका रहा और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. इससे प्राधिकरण आये लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. किसानों ने एलडीए की जानकीपुरम विस्तार योजना में चबूतरे दिए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे प्रदर्शन को और तेज करेंगे. किसान जानकीपुरम विस्तार में चबूतरों की समस्याओं के साथ ही सीतापुर रोड पर बना एक अस्पताल भी तोड़वाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि अस्पताल गलत बना है. वहीं इस दौरान एलडीए मुख्यालय पर पुलिस भी मौजूद रही. काफी देर तक नारेबाजी और प्रदर्शन के बाद शाम को अधिकारियों संग वार्ता रखी गई.
मामले की जानकारी मिलने के बाद प्राधिकरण के संयुक्त सचिव डीएम कटियार किसानों से वार्ता करने पहुंचे, जिनके आश्वासन के बाद किसान शान्त हुए. उन्होंने बताया कि जानकारीपुरम विस्तार के किसान रोजी रोटी के लिए चबूतरे मांग रहे हैं. कुछ को पूर्व में चबूतरे दिये गये थे और जिनको नहीं मिले हैं, वे प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिनको आवंटित चबूतरों पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. मांग के अनुसार कुछ के नामों में गलतियां होने की वजह से उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है. उनकी यह भी मांग है कि चबूतरों का एरिया बढ़ने पर पुरानी दर से ही रजिस्ट्री की जाए.
संयुक्त सचिव डीएम कटियार ने बताया कि किसानों के जिन चबूतरों पर दबंगों ने कब्जा किया है, उसे खाली कराया जाएगा. प्रवर्तन विभाग को इसके लिए कहा गया है. इसके साथ ही अन्य समस्याएं भी दूर कराने के लिए प्रयास किया जाएगा.