लखनऊ: कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण घोषित हुए लॉकडाउन से किसानों की तैयार गेहूं की फसल पर संकट खड़े कर दिए हैं. हालांकि लॉकडाउन के बाद भी किसान अपनी व्यवस्थाओं से जल्द से जल्द अपनी फसल को घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की शुरुआत कर चुके हैं.
बता दें कि राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में घोषित लॉकडाउन के कारण किसानों ने दिन रात मेहनत करके फसल तैयार की है. वहीं फसल को खेत से घर पर ले जाने की शुरुआत किसानों द्वारा की जा चुकी है. साथ ही किसान खेतों में निर्धारित शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए गेहूं की मड़ाई शुरू कर चुके हैें. वहीं बदल रहे मौसम के मिजाज को भांपते हुए किसान चिंतित भी नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना का वार हजार के पार, 17 की मौत
बता दें कि दिन रात मेहनत कर तैयार की गई उनकी फसल खेतों में पड़ी हुई थी, लेकिन सरकारी आदेश में कुछ ढ़ील कृषि कार्यों में देने के बाद किसानों ने फसल को सुरक्षित करने के काम को तेज कर दिया है.