लखनऊ : वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार सुबह 11 बजे विधानसभा में तो विधान परिषद में नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने बजट 2021-22 प्रस्तुत किया. यह सूबे के इतिहास में पहला कागज रहित बजट था, जो आज पेश किया गया. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले योगी सरकार का ये अंतिम पूर्ण बजट था. एक्सप्रेस-वे से लेकर एयरपोर्ट के जाल और किसानों पर हुई मेहरबानी तक इस बजट में काफी कुछ खास रहा.
सरकार के द्वारा पेश किए गए इस बजट पर ईटीवी भारत ने किसानों से उनकी प्रतिक्रिया जानी. इस दौरान किसानों ने कहा कि सरकार ने जो बजट किसानों को ध्यान में रखते हुए पेश किया है, वह सराहनीय है. लेकिन ऐसी बहुत सी अन्य परेशानियां हैं, जिसे सरकार को ध्यान में रखना चाहिए था.
पेट्रोल-डीजल के दामों में हो कटौती
किसानों ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी डीजल व पेट्रोल के बढ़े हुए दामों से हो रही है. सरकार को किसानों के लिए एक अलग कार्ड बनाना चाहिए, जिससे उन्हें कम रेट पर डीजल सिंचाई के लिए मिल सके. वहीं किसानों ने कहा कि हम आज भी आवारा पशुओं से परेशान हैं. सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को ध्यान में रखते हुए जो बजट पेश किया है, राजधानी के किसान उससे खुश नजर आ रहे हैं. वहीं किसानों ने कहा कि हमें सरकार से और भी उम्मीदें हैं जिन्हें सरकार को ध्यान देना चाहिए.
सराहनीय है बजट
प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए मलिहाबाद निवासी उमाकांत गुप्ता ने बताया कि योगी सरकार ने यह जो बजट पेश किया है, इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है. लोगों को जितनी उम्मीद नहीं थी, उससे कहीं ज्यादा सरकार ने बजट में आम जनता को सुविधाएं प्रदान की है. शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, बागवानी और व्यापार सहित आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया है.
व्यापारियों के लिए हितकर साबित होगा बजट
व्यापारी शैलेंद्र पांडे ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किया गया बजट व्यापारियों के काफी हितकर सिद्ध होगा. बजट में व्यापारियों के साथ-साथ देश की रीढ़ माने जाने वाले किसान उनके लिए भी सरकार ने बजट में समुचित व्यवस्था की है. साथ ही महिलाओं और चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार ने बहुत अच्छे कदम उठाएं. इसका फायदा आने वाले समय में आमजन तक पहुंचेगा, जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति सबल होगी.
बजट से अयोध्या की पावन नगरी में लगेंगे चार चांद
गोसेवक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि इस बजट में सरकार ने धर्मार्थ कार्य के लिए जो बजट पेश किया है, उसके लिए प्रदेश सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद. उन्होंने कहा कि बजट में अयोध्या धाम के लिए सरकार ने 300 करोड़ रुपये का सड़कों के लिए जो बजट दिया है और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जो धन आवंटित किया है, उससे पावन अयोध्या नगरी के विकास को चार चांद लग जाएंगे. साथ ही पूरे प्रदेश के धार्मिक स्थलों का कायाकल्प होने का मार्ग प्रशस्त होगा.
आदर्श व्यापारी मंडल ने जताई नाराजगी
योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग के लिए इस बजट में कुछ भी खास नहीं है. व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि चुनाव से पूर्व इस बजट में सरकार ने मौका गंवा दिया है.
बजट में किसानों के लिए ऐलान
- प्रदेश के किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत ₹600 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित की गई है.
- प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 से आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना संचालित करने का ऐलान किया है. इस योजना के क्रियान्वयन हेतु ₹100 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
- वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश के किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ₹700 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
- ग्रामीण भू-स्वामियों को स्थायी व निरंतर आय का स्रोत प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15,000 सोलर पंप की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है.
- किसानों को रियायती दरों पर फसली ऋण उपलब्ध कराए जाने के लिए अनुदान हेतु ₹400 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित की गई है.
- किसानों को सस्ता लोन देने के लिए 400 करोड़ और कृषि उत्पादक संगठन के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है.